![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_09_2021-corona_virus_2_21983833_0.jpg)
RGA न्यूज़
ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में शुक्रवार को शून्य मौत दर्ज हुई थी। शुक्रवार को एक भी नया मामले सामने नहीं आया। एक्टिव केस 07 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25748 पर पहुंचा। मौत का आंकड़ा 458 पर पहुंच चुका है।
आगरा में कोरोना वायरस के सक्रिय केस सात रह गए हैं।
आगरा, केरल में आफत है लेकिन अभी आगरा में राहत है। आगरा में हर दिन हजारों लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हो रही है और उनमें से नया केस कोई नहीं निकल रहा है। इसके पीछे वजह ये भी है कि यहां आबादी का एक बड़ा भाग वैक्सीनेटेड हो चुका है। बस, सावधानी बनाए रखने की जरूरत है। जरा सी भी लापरवाही हुई तो हालात को बिगड़ने में देर भी नहीं लगेगी। बीते सोमवार को जरूर यहां एक साथ पांच केस आए थे। लेकिन वे सभी, दूसरे शहर से यहां पहुंचे थे। इसी के चलते नए केसों की संख्या में एकदम से उछाल आया था। उसके बाद से हालात फिर सामान्य नजर आ रहे हैं। हालांकि स्कूल-कॉलेजों के खुलने से एक आशंका ये भी है कि कहीं बच्चों तक ये संक्रमण न पहुंच जाए क्योंकि बच्चों के अभी वैक्सीन नहीं लगी है, इसलिए ही तमाम माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं।
आगरा में एक्टिव केस घटकर सात
शुक्रवार को एक भी नया मामला नहीं आया और एक पुराना संक्रमित ठीक हुआ है, ऐसे में आगरा में एक्टिव केस घटकर सात पर आ गए हैं। आगरा में अब तक कुल संक्रमित 25748 हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 458 पर आ चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25283 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। शुक्रवार तक 1619171 लोगों की जांच हो चुकी है। गुरुवार तक 1610194 लोगों के टेस्ट हो चुके थे। शुक्रवार को एक दिन में कुल 8977 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर 98.19 फीसद पर आ चुकी है।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
सितंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25282 लोग हुए ठीक।
02 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25282 लोग हुए ठीक।
03 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।