हरियाणा टॉपर गैंगरेप: दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, एसपी का तबादला

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

हरियाणा के कनीना गैंगरेप मामले में एसआईटी के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। एसआईटी ने गैंगरेप की वारदात में आरोपियों की मदद करने वाले कोठरा मालिक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है। कोठरा मालिक ने वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों को ठिकाना मुहैया कराया था।

साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नया गांव जाटों वाला निवासी दीनदयाल पुत्र मीरसिंह के रूप में हुई है। एसआईटी प्रमुख आईपीएस ऑफिसर व एसपी नूंह नाजनीन भसीन ने बताया कि पहली कामयाबी हाथ लग चुकी है। आरोपियों ने जिस स्थान पर वारदात को अंजाम दिया, उस कोठरे के मालिक दीनदयाल को गिरफ्तार कर लिया है। दीनदयाल ने एसआईटी के सामने कुछ खुलासे किए हैं, जिसके आधार पर मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है।

भसीन ने कहा कि घटना वाले दिन आरोपी दीनदयाल से उसके कोठरे की चाबी लेकर गए थे। वारदात के बाद कोठरा मालिक भी छुपता फिर रहा था, लेकिन जांच टीम ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वारदात में संलिप्तता सामने आई। अब गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। साथ ही मामले से जुड़े एक डॉक्टर को भी हिरासत में लिया गया है। आशंका है कि पीड़िता की हालत खराब होने पर आरोपियों उसे मदद के लिए बुलाया था।

रेवाड़ी एसपी पर गाज
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने पुलिस को सख्ती बरतने का निर्देश देते हुए रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक पर कड़ी कार्रवाई की। सीएम की सख्ती के कुछ देर बाद ही रेवाड़ी के एसपी राजेश दुग्गल का तबादला कर दिया गया। उनकी जगह राहुल शर्मा रेवाड़ी के नए एसपी बनाए गए हैं।

मामले पर एडीजीपी की नजर 
दक्षिणी क्षेत्र रेवाड़ी के एडीजीपी श्रीकांत जाधव गैंगरेप की इस वारदात के बाद पूरे मामले पर खुद नजर रख रहे हैं। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए रेवाड़ी के अलावा राजस्थान, दिल्ली व अन्य राज्यों में भी पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं। इसके अलावा पीड़िता के परिवार की सुरक्षा भी पुलिस ने बढ़ा दी है। उनके घर व आसपास कड़ा पहरा लगाया गया है। 

पीड़िता की मां बोली, पैसे नहीं इंसाफ चाहिए
वारदात के बाद से पीड़िता का परिवार सदमे में है। युवती के परिजनों ने मीडिया से अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उसको गहरा आघात पहुंचा है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। पीड़िता की मां ने इंसाफ की उम्मीद जताते हुए कहा कि ऐसी दरिंदगी करने वाले आरोपियों को फांसी पर लटका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवार ने जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को दिए गए 2 लाख रुपये का चेक लौटाने का फैसला किया है। पीड़िता मां बोली, हमें इस चेक की जरूरत नहीं है। क्या यह कीमत उनकी बेटी की इज्जत के लिए लगाई जा रही है? हमें रुपये-पैसे नहीं, बस इंसाफ चाहिए। हमने कानून के लंबे हाथों के बारे में सुना है, लेकिन पुलिस अब तक क्या कर रही है? आरोपियों को अभी तक पकड़ा भी नहीं गया है। 

सभी आरोपी जल्द पुलिस के चंगुल में होंगे। वारदात करने वाले तीन आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है। जांच के लिए गठित एसआईटी ने अब तक सौ लोगों से पूछताछ की है। आरोपियों पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा है। -मनोहरलाल, मुख्यमंत्री हरियाणा

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.