शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी फैला डेंगू, अब तक बीमारी की गिरफ्त में आए 41 लोग

harshita's picture

RGA न्यूज़

मलेरिया विभाग का कहना है कि हर साल सितंबर महीने के अंत या अक्टूबर में डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है। इस बार भी वैसे ही आसार हैं। डेंगू का प्रकोप बढऩे से अब तक करीब दो दर्जन बड़े इलाके प्रभावित हो चुके है

बाढ़ प्रभावित इलाकों के अलावा प्रयागराज के सूखे क्षेत्रों में भी डेंगू का डंक अब खतरनाक होता जा रहा है।

प्रयागराज, प्रयागराज में डेंगू का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इस बीमारी को फैलाने वाले मच्छरों का डंक खतरनाक हो रहा है। इसका शहर के दायरा चिल्ला बस्ती, गोविंदपुर और शिवकुटी से बढ़कर अब शहर के कई इलाकों तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में सात नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं गुरुवार को आठ लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। ऐसे में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भी सजग हो गया है। वहीं नगर निगम और मलेरिया विभाग की टीम भी साफ सफाई के साथ दवा का छिड़काव कर रही है।

इन आंकड़ों को जानें

01 मरीज - 27 अगस्त

01 मरीज - 28 अगस्त

07 मरीज - 29 अगस्त

07 मरीज - 30 अगस्त

02 मरीज - 01 सितंबर

08 मरीज - 02 सितंबर

07 मरीज - 03 सितंबर।

मौसमी बीमारियों पर खास सावधानी रखें

मौसमी बीमारियों के इन दिनों में बेहद सावधानी की जरूरत है। मलेरिया विभाग का कहना है कि हर साल सितंबर महीने के अंत या अक्टूबर में डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है। इस बार भी वैसे ही आसार हैं। डेंगू का प्रकोप बढऩे से अब तक करीब दो दर्जन बड़े इलाके प्रभावित हो चुके हैं। जहां बाढ़ का पानी आया था उन्हीं में नहीं बल्कि, सूखे इलाकों में भी डेंगू अपने पांव पसार रहा है।

शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी डेंगू का कहर

शहर के चकिया, नयापुरा, पूरामुफ्ती, राजापुर, छोटा बघाड़ा और सोरांव में एक-एक डेंगू मरीज की पुष्टि जांच रिपोर्ट में हुई। डेंगू का फैलाव अधिक होने से संक्रमित लोगों के परिवारों में इलाज को लेकर मानसिक तनाव है। जबकि सरकारी अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनाए गए हैं और इलाज व जांच की सुविधाएं भी हैं। मलेरिया विभाग के अनुसार डेंगू से अब तक जिले में 41 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 28 लोग नगर क्षेत्र व 13 ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

दवा का हो रहा छिड़काव

मलेरिया विभाग ने शुक्रवार को गोविंदपुर, करबला, चकिया नई बस्ती, कर्नलगंज व बैंकरोड मुहल्ले में एंटी लार्वा का छिड़काव किया। इसके अलावा गोविंदपुर में 85 घरों में, छोटा बघाड़ा में 42, चकिया में 48 और कालिंदीपुरम में 35 घरों में पायरेथ्रम दवा का छिड़काव किया गया।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.