![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_09_2021-02_05_2021-demo_pic_21608555_21990510.jpg)
RGA न्यूज़
शादी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाली युवती उसके पति समेत पांच लोगों को बंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती बिहार के बेतिया जिला की रहने वाली है।
पुलिस ने पकड़ी लुटेरी दुल्हन, खुला शादी करने का राज, पति को भाई बनाकर देती थी वारदात को अंजाम
बरेली, शादी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाली युवती, उसके पति समेत पांच लोगों को बंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती बिहार के बेतिया जिला की रहने वाली है। पुलिस ने उसके पास ठगी करने वाले जेवर व नकदी भी बरामद कर ली है।
बंडा थाना क्षेत्र के पोहकरपुर गांव निवासी रामसिंह ने 27 अगस्त को पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमे कहा था कि क्षेत्र के ही सिकरानिया गांव निवासी पिंटू यादव ने 30 हजार रुपये देकर उसकी मंदिर में शादी कराई थी। शादी के दूसरे दिन ही महिला चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर नकदी व जेवर लेकर भाग गई थी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला की तलाश शुरू कर दी।
पिंटू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो शादी के नाम पर ठगी करने का गिरोह क्षेत्र में सक्रिय होने की बात सामने आई। शुक्रवार सुबह पुलिस ने महिला समेत चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम बिहार के बेतिया जिले के साठी थाना क्षेत्र के नम्मी चौक मुहल्ला निवासी रागिनी, उसके पति भारत शाह, बंडा थाना क्षेत्र के गायत्रीनगर मुहल्ला निवासी खट्टर इस्लाम, रामनगर मुहल्ला निवासी हरद्वारी व क्षेत्र के ही सिकरानिया गांव निवासी पिंटू यादव बताया।
पुलिस के मुताबिक खट्टर इस्लाम एक साल पहले बिहार से अपने एक परिचित की शादी कराने के लिए गया था। जहां भरत शाह से उसका संपर्क हो गया था। इसके बाद भरत व रागिनी ने शाहजहांपुर आकर खट्टर समेत सभी को अपने गिरोह में शामिल कर लिया। सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
पति को बना लिया भाई
रागिनी पति भरत शाह को अपना भाई बताकर ऐसे लोगों को अपने जाल में फंसाती थी जिनकी शादी नहीं होती है। इसके बाद उनसे रुपये लेकर धार्मिक स्थल में शादी कर लेते है।
बिहार जा रहे थे दंपती
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार को जब सूचना मिली कि रागिनी अपने पति के साथ शुक्रवार सुबह बिहार जा रही है तो शाहजहांपुर के रोडवेज बस स्टैंड पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया। रागिनी तिलहर, खुटार क्षेत्र के दो युवकों से भी शादी करने के लिए रुपये ले चुकी है। इसके अलावा कुछ दिन पीलीभीत जिले के बिलसंडा क्षेत्र में भी एक युवक से शादी करने के बाद नकदी व जेवर ठग चुकी है
शादी के नाम पर कई लोगों से ठगी करने की बात आई है। नकदी व जेवर भी बरामद हुए है। इस गिरोह में और कितने लोग शामिल है उनकी भी जानकारी की जा रही है।