रुहेलखंड में स्नातक व परास्नातक के छात्रों ने प्रोफेसर काे दिया झटका, उत्तर पुस्तिका में उत्तर की जगह लिखी शायरी

harshita's picture

RGA न्यूज़

चल कापी गुरु के पास इच्छा हो तो कर दो पास। रे कापी तू जा रही है बड़े साहब के पास अच्छे नंबर लाकर के प्लीज मुझे कराना पास। यह लाइनें कोई कहावत नहीं... बल्कि स्नातक परास्नातक के छात्रों ने उत्तर पुस्तिका में लिखी हैं।

रुहेलखंड में स्नातक व परास्नातक के छात्रों ने प्रोफेसर काे दिया झटका, उत्तर पुस्तिका में उत्तर की जगह लिखी शायरी

बरेली, चल कापी गुरु के पास, इच्छा हो तो कर दो पास। रे कापी तू जा रही है बड़े साहब के पास, अच्छे नंबर लाकर के प्लीज मुझे कराना पास। यह लाइनें कोई कहावत नहीं... बल्कि स्नातक, परास्नातक के छात्रों ने मुख्य लिखित परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका में लिखकर भेजी हैं। मूल्यांकन के दौरान इन्हें देखकर शिक्षकों ने हैरानी जताई है।

विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तेजी से किया जा रहा है। जो कि लगभग पूरा भी होने वाला है। मुख्य लिखित परीक्षा में स्नातक व परास्नातक की परीक्षाओं में छात्रों द्वारा प्रश्न के उत्तर की जगह शायरी लिखकर पास करने की गुहार लगाई है। जिसे देख प्रोफेसर भी हैरान हैं कि कोई छात्र अपने कैरियर के साथ किस प्रकार से करता है। विश्वविद्यालय के मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों के मुताबिक इस प्रकार की शायरी लिखने वालों की संख्या 50 से अधिक है।

केस - 1

चल कापी गुरु के पास। इच्छा हो तो कर दो पास। कुछ इसी तरह से एक छात्र ने अपनी कापी में उत्तर की जगह लिखा है। हालांकि इस तरह लिखने के बाद आखिर में पास करने की गुहार भी लगाई है। लेकिन अब ऐसे में परीक्षा में पूछे गए प्रश्न का उत्तर न मिलने पर मूल्यांकन में लगे परीक्षक उन्हें कोई अंक नहीं दे रहे हैं।

केस- 2

सर मुझे कोरोना हो गया था मेरा परिवार भी पूरा संक्रमित हो गया। अब ऐसे में किसी तरह से पढ़ाई कर पाई, लेकिन अब कुछ याद ही नहीं आ रहा। इसलिए मुझे इस बार सर पास कर दीजिए, लेकिन अगली बार पक्का याद कर लूंगी और आपको अच्छे नंबर लाकर दिखाऊंगी। इसीलिए अब मुझे प्लीज फेल नहीं करना

केस- 3

रे कापी तू जा रही है बड़े साहब के पास। अच्छे नंबर लाकर के प्लीज मुझे कराना पास। एक छात्र ने इसी तरह की बात लिखकर खुद को पास करने की गुहार लगाई। लेकिन इस तरह से उत्तर की जगह लिखने पर मूल्यांकन कर रहे शिक्षक ने उसे कोई अंक नहीं दिया।

जल्द जारी होगा रिजल्ट

विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सत्र में नई शिक्षा नीति के तहत प्रवेश के निर्देश संबद्ध महाविद्यालयों को दिए हैं। जिसके तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। लेकिन अभी परास्नातक के प्रवेश की प्रक्रिया के लिए कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं। विश्वविद्यालय के जिम्मेदारों के मुताबित अभी स्नातक का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद ही परास्नातक के प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। तब तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती।

पूरा होने वाला है मूल्यांकन

विश्वविद्यालय में स्नातक-परास्नातक की मुख्य लिखित परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य लगभग अंतिम चरण पर है। कई विषयों की सभी कापियां चेक हो चुकी हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार से पहले विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है।

कुछ छात्रों ने उत्तर पुस्तिका में पूछे गए सवाल की जगह उत्तर में अंक बढ़ाने का अनुरोध करते हुए शायरी लिखी है। ऐसे छात्रों को समझना चाहिए कि परीक्षा कापी में सिर्फ उत्तर ही लिखना चाहिए

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.