

RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
3 सितंबर एकादशी के दिन बरेली के इनर व्हील क्लब्स की सभी सखियों ने मिलकर रामायण मंदिर मॉडल टाउन में कान्हा के जन्मोत्सव की खुशी में बधाई कीर्तन किया का आयोजन किया जिसमें सभी ने मधुर भजनों से मंदिर प्रांगण को वृंदावन जैसा आनंदमई वातावरण बनाकर भक्ति रस से सब को सराबोर कर दिया और सभी ने भक्ति रस में डूब कर कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई हो का आनंद लिया
इस कार्यकरम में इनर व्हील क्लब बरेली साउथ ग्लोरी, इनरव्हील क्लब नॉर्थ, इनर व्हील क्लब ग्लोरी प्लस, इनर व्हील क्लब ग्लोरी स्पार्क, इनर व्हील क्लब दिव्य शक्ति, इनर व्हील क्लब मरकरी, इनर व्हील क्लब मैन बरेली, इनर व्हील क्लब विशाल, इनर व्हील क्लब बरेली वेस्ट ,इनर व्हील क्लब बरेली ग्लो की सहभागिता रही