![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_09_2021-30_ssp_kalanidhi_naithani_21992706.jpg)
RGA न्यूज़
हर किसी के जीवन में शिक्षक की भूमिका अहम होती है। एसएसपी कलानिधि नैथानी के दादा माता-पिता व चाचा-चाची शिक्षक रहे तो बचपन से ही सकारात्मक दिशा मिली। वे बताते हैं कि मां से ही जीवन में अनुशासन व सही रोल माडल को चुनना सीखा।
एसएसपी कलानिधि नैथानी के दादा, माता-पिता व चाचा-चाची शिक्षक रहे।
अलीगढ़, हर किसी के जीवन में शिक्षक की भूमिका अहम होती है। वही हमें सफलता की सीढिय़ों की राह दिखाता है। लेकिन, पूरा परिवार ही शिक्षकों का हो तो सही दिशा पकडऩे में कठिनाई नहीं होती। एसएसपी कलानिधि नैथानी के दादा, माता-पिता व चाचा-चाची शिक्षक रहे तो बचपन से ही सकारात्मक दिशा मिली। वे बताते हैं कि मां से ही जीवन में अनुशासन व सही रोल माडल को चुनना सीखा। इसीलिए किसी भी पड़ाव पर सही-गलत का चयन करने में दुविधा नहीं हुई।
समाज के निर्माण में शिक्षक का योगदान
एसएसपी कलानिधि उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं। माता कुसुम नैथानी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हैं। उन्होंने पौढ़ी गढ़वाल के गवर्नमेंट गल्र्स कालेज के अलावा देहरादून के कालेज में बतौर प्रिंसिपल सेवाएं दीं। उनकी कई किताबें व लेख प्रकाशित हो चुके हैं। पिता उमेश चंद्र नैथानी गढ़वाल विश्वविद्यालय से रिटायर्ड प्रोफेसर हैं। दादा भी शिक्षक थे। चाचा सुनील नैथानी आर्मी में एजुकेशन विंग में कर्नल रहे हैैं। संयोग की बात थी कि कलानिधि नैथानी ने मथुरा के जिस आर्मी स्कूल से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की, वहां चाची सारिका अध्यापिका रहीं। पौढ़ी से हाईस्कूल, पंतनगर से बीटेक, हैदराबाद से मास्टर्स डिग्री इन पुलिस मैनेजमेंट किया। वे बताते हैं कि बचपन से शिक्षक परिवार में पला-बढ़ा। ऐसे में शिक्षकों की भूमिका को करीब से देखा। समाज के निर्माण में शिक्षक का सकारात्मक योगदान रहता है। भविष्य में भी देश, प्रदेश व शहर के कानून व विकास भी इसी बात निर्भर करेगा कि शिक्षकों ने क्या ज्ञान दिया और छात्रों ने क्या ग्रहण किया। सबसे बड़ी बात होती है कि सही रोल माडल चुनना। आप जिसे रोल माडल मानेंगे, वैसा ही बनेंगे। सही रोल माडल न चुनने के चलते लोग गलत रास्ते को पकड़ लेते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। साथ ही हर स्तर पर अनुशासित होना भी जरूरी है।