![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_09_2021-train_logo_jagran_21992742.jpg)
RGA न्यूज़
दशहरा 15 अक्टूबर को है और चार नवंबर को दीपावली। इसके बाद 10 नवंबर को छठ पर्व भी है। इन तिथियों के आसपास ट्रेनों में जगह मिलना आसान नहीं होगा। प्रयागराज समेत पूर्वांचल के ऐसे प्रवासी जो मुंबई व दिल्ली में है उनकी चिंता बढ़ चली है।
मुंबई और दिल्ली से आने वाली अधिकतर ट्रेनों की सीटें त्योहार की तिथियों पर अभी से फुल हो गई हैं
प्रयागराज, अक्टूबर और नवंबर उत्सव का माह होगा। दशहरा 15 अक्टूबर को है और चार नवंबर को दीपावली। इसके बाद 10 नवंबर को छठ पर्व भी है। इन तिथियों के आसपास ट्रेनों में जगह मिलना आसान नहीं होगा। प्रयागराज समेत पूर्वांचल के ऐसे प्रवासी जो मुंबई व दिल्ली में है, उनकी चिंता बढ़ चली है। मुंबई और दिल्ली से आने वाली अधिकतर ट्रेनों की सीटें त्योहार की तिथियों पर अभी से फुल हो गई हैं और लोग वेटिंग टिकट ले रहे हैैं।
कोरोना की दूसरी लहर के बाद काम पर लौटे थे प्रवासी
प्रयागराज आने वाली ट्रेनों में तेजी से रिजर्वेशन कराए जा रहे हैं। दो माह पहले ही वेटिंग की स्थिति बन गई है। 31 अक्टूबर को 09041 बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर स्पेशल में जनरल श्रेणी में 27, स्लीपर में 102 और एसी थर्ड में 12 वेटिंग है। 03202 एटीटी-पटना स्पेशल में जनरल श्रेणी में सात, स्लीपर में 41 और एसी थर्ड में चार वेटिंग है। 05017 गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल में जनरल श्रेणी में सात, स्लीपर में 69 और एसी थर्ड में चार वेटिंग चल रही है। इसी तरह दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में भी सीटें तेजी से बुक की जा रही हैं। फिलहाल, अभी लोगों का आवागमन कम हो रहा है। मुंबई से ट्रेनें खाली ही आ रही हैं। महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनों में भी कंफर्म टिकटों के लिए मारामारी नहीं है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मार्च, अप्रैल और मई में घर आए प्रवासी हालत सुधरने पर जून और जुलाई में फिर रोजी रोटी के लिए परदेस चले गए।
मुंबई से आने वाली दो ट्रेनों में सीटों की स्थिति
31 अक्टूबर
02141 एलटीटी-पाटलिपुत्र स्पेशल में जनरल श्रेणी में तीन, स्लीपर में 42 और एसी थर्ड में पांच वेटिंग।
01061 एलटीटी-जयनगर पवन स्पेशल में जनरल श्रेणी में छह, स्लीपर में 82 और एसी थर्ड में 13 वेटिंग।
01055 एटीटी-गोरखपुर गोदान स्पेशल में जनरल श्रेणी में 17, स्लीपर में 100 और एसी थर्ड में 30 वेटिंग।
एक नवंबर
09091 बांद्रा-गोरखपुर हमसफर स्पेशल में स्लीपर में 36 और एसी थर्ड में तीन वेटिंग।
05017 एलटीटी-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस में जनरल श्रेणी में 13, स्लीपर में 73 और एसी थर्ड में छह वेटिंग।
01071 एलटीटी-वाराणसी कामायनी स्पेशल में जनरल श्रेणी में सात, स्लीपर में 53 और एसी थर्ड में पांच वेटिंग।
दिल्ली से आने वाली दो ट्रेनों में सीटों की स्थिति
31 अक्टूबर
02312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस में स्लीपर में नौ, एसी थर्ड में एक व एसी सेकंड वेटिंग।
04006 लिच्छवी स्पेशल में स्लीपर में जनरल श्रेणी में एक, स्लीपर में 22 और एसी थर्ड में चार वेटिंग।
02562 स्वतंत्रता सेनानी स्पेशल में एसी थर्ड में चार व एसी फस्र्ट में एक वेटिंग।
एक नवंबर
02312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस में जनरल श्रेणी में एक, स्लीपर में 14 और एसी थर्ड में तीन वेटिंग
04006 लिच्छवी स्पेशल में स्लीपर में जनरल श्रेणी में पांच, स्लीपर में 24 और एसी थर्ड में चार वेटिंग।
04494 त्रिपुरा सुंदरी स्पेशल में स्लीपर में जनरल श्रेणी में एक, स्लीपर में 24 और एसी थर्ड में पांच वेटिंग।