सराफा बाजार में सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव, अब सोने के साथ चांदी का दाम बढ़ा

harshita's picture

RGA न्यूज़

10 ग्राम सोना अब 250 रुपये और महंगा हो गया है। एक किलो चांदी में 1200 रुपये की बढ़ोतरी हुई। शनिवार को सोने का रेट 49050 और चांदी का दाम 66 हजार रुपये था। शुक्रवार को सोना 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 64800 रुपये किलो थी।

सराफा बाजार में सोने के साथ ही अब चांदी का दाम भी बढ़ गया है।

प्रयागराज, चांदी का दाम इन दिनों सराफा बाजार में कभी कम तो कभी ज्‍यादा हो रहा है। इस अनिश्चितता के बीच इस सप्ताह के पहले दिन सोने के दाम में तेजी हुई थी। उसके बाद से लगातार तीन दिनों तक सोने के रेट में स्थिरता बनी रही। सप्ताह के आखिरी दो दिनों में सोने के दाम में तेजी दर्ज हुई। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को सोने के दाम में वृद्धि हुई। वहीं चांदी ने भी छलांग लगाई है।

सोने के रेट में ढाई सौ रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी हुई। चांदी के मूल्य में 1200 रुपये की बढ़ोतरी हुई। शनिवार को सोने का रेट 49050 और चांदी का दाम 66 हजार रुपये था। शुक्रवार को सोने का रेट 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 64800 रुपये किलो था। सोमवार को भी सोने का रेट 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम था। हालांकि चांदी का रेट 66 हजार रुपये किलो हो गया था। मंगलवार को सोने का दाम 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 65500 रुपये किलो था। बुधवार को चांदी का दाम 65400 रुपये किलो रहा। गुरुवार को सोने का रेट 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65300 रुपये किलो

पिछले सप्ताह के शुरुआत यानी सोमवार को सोने का रेट 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 64500 रुपये किलो था। वहीं मंगलवार को सोने का रेट 49100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65500 रुपये किलो था। बुधवार को सोने का रेट 48850 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 64700 रुपये किलो था जो गुरुवार को क्रमश: 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 65 हजार रुपये किलो हो गया था। शुक्रवार को सोने का रेट 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65 हजार रुपये किलो हो गया था। वहीं, शनिवार को सोने का रेट 49100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 65200 रुपये किलो हो गया था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.