RGA न्यूज़
यूपी के प्रतापगढ़ के रानीगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए।
प्रयागराज, यूपी के प्रतापगढ़ जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। रविवार की भोर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी फायरिंग करने पर दो बदमाश जख्मी हो गए। बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। दोनों शातिर अपराधी हैं। गुजरात में ढाई करोड़ की हीरा लूट के आरोपित हैं। साथ ही कंधई में अधिवक्ता के पुत्र की हत्या में दोनों फरार थे। फिलहाल पुलिस उनसे राज उगलवाने की कोशिश कर रही है।
रानीगंज के सचौली गांव के निकट पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया
रानीगंज थाना की पुलिस गश्त पर थी। भोर में करीब चार बजे पुलिस को क्षेत्र के सचौली गांव के पास कुछ बदमाशों के मौजूद होने की जानकारी मिली। पता चला कि बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके बाद रानीगंज की पुलिस ने सचौली गांव के बाद बदमाशों को घेर लिया।
अपने को पुलिस से घिरा पाकर बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी। गोली बदमाशों के पैर में लगी तो वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार शातिर बदमाश मकसूद और जौव्वाद के पैर में गोली लगी है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
अधिवक्ता के पुत्र की हत्या के भी आरोपित हैं दोनों शातिर बदमाश
पुलिस ने बताया कि मकसूद और जौव्वाद दोनों शातिर बदमाश हैं। करीब चार दिन पूर्व कंधई थाना क्षेत्र के रखहा बाजार में अधिवक्ता रविंद्र जायसवाल के बेटे आकाश जायसवाल की हत्या मामले में वे दोनों फरार चल रहे थे। मकसूद और जौव्वाद को गुजरात में ढाई करोड़ रुपये कीमत के हीरा की लूट के मामले में भी पुलिस तलाश कर रही थी।