RGA न्यूज़
बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव दांदरा में शनिवार रात तकरीबन साढ़े बारह बजे बरामदे में सो रहे युवक की अज्ञात लाेगाें ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारों ने युवक काे दो गोली मारी है
बदायूं में अवैध संबंधों के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, फैली सनसनी
बरेली, बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव दांदरा में शनिवार रात तकरीबन साढ़े बारह बजे बरामदे में सो रहे युवक की अज्ञात लाेगाें ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारों ने युवक काे दो गोली मारी है। जिनमें से एक गाेली सिर में तो दूसरी पीठ में लगी है। गांव में हत्या के पीछे की वजह अवैध संबंध बताए जा रहे है। स्वजन की ओर से अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस हत्या की तफ्तीश में जुट गई है।
गांव दांदरा निवासी रोहिताश 35 वर्ष पुत्र उलफत शनिवार रात को घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहा था। कुछ ही दूर पर दूसरी चारपाई पर उसकी पत्नी बच्चों के साथ सो रही थी। इसी बीच अज्ञात हत्यारे घर के अंदर दाखिल हो गए। हत्यारों ने सोते समय ही रोहिताश के दो गोली मारी है। एक गोली सिर में तो दूसरी पीठ में मारकर भाग निकले। घर के मेन गेट पर दरवाजा नहीं होने की वजह से हत्यारे आसानी से फरार हो गए।
अचानक हुई फायरिंग की आवाज से युवक के स्वजन व आस पड़ोस के लोग नींद से जाग गए। युवक के पिता और पत्नी ने उसकी चारपाई पर देखा तो वह खून से लथपथ हालात में मरा हुआ पड़ा था। युवक की हत्या की खबर और घर मची चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने हत्यारों की तलाश की, लेकिन तब तक हत्यारे फरार हो चुके थे। ग्रामीणों को घर से कुछ कदम की दूरी पर तमंचा पड़ा मिला।
देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर सुधाकर पांडेय का कहना है की युवक की गोली मारकर हत्या हुई है। अभी स्वजन ने किसी पर आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया। पुलिस घटना के पीछे की वजह जाने के लिए तफ्तीश कर रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।