![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_09_2021-505bcd06-0316-463b-ba11-ad3d3239f6aa_21992846.jpg)
RGA न्यूज़
यूपी के पीलीभीत में 11वीं कक्षा का एक छात्र रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है।परिजनों के अनुसार छात्र देर रात अपने कमरे मेें पढ़ाई कर रहा था। उसके बाद अचानक लापता हो गया।
पीलीभीत में थाने पहुंची मां थानेदार से बोली
बरेली, यूपी के पीलीभीत में 11वीं कक्षा का एक छात्र रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है।परिजनों के अनुसार छात्र देर रात अपने कमरे मेें पढ़ाई कर रहा था। उसके बाद अचानक लापता हो गया।पुलिस ने छात्र की मां की तहरीर पर मामला गुमशुदगी मे दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के मुहल्ला तुलाराम में रहने वाली दीपमाला ने पुलिस को तहरीर दी।उसने बताया कि उसका 17 वर्षीय पुत्र अंश कुमार पटेल 11वीं कक्षा का छात्र है।जो शहर के बेनहर पब्लिक में पढ़ता है। मां के अनुसार अंश शनिवार की रात अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था।पढ़ाई करते-करते रात करीब एक बजे अचानक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया।मां के अनुसार अंश के साथ उसका बैग भी गायब है।जिसमें कई टी-शर्ट व पैंट हैं।
कमरे का पिछला दरवाजा भी खुला मिला है।उसे काफी तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी के अनुसार तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।लापता छात्र की तलाश की जा रही है।