![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/images_3.jpeg)
RGA न्यूज़
ट्रक चालक की बेटी पड़ोसी युवक से प्रेम करती है। वह पांच दिन पहले उसी युवक के साथ घर से भाग गई थी लेकिन अगले ही दिन दोनों वापस लौट आए थे। इससे नाराज पिता ने बेटी को अपने प्रेमी से बात करने और मिलने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
शुक्रवार की रात प्रेमी से बात करने के लिए मना करने पर हुआ था बवाल
प्रयागराज, धूमनगंज इलाके के भागलपुरवा गांव में प्रेमी से शादी करने पर अड़ी बेटी को गोली मारने के बाद से भागा पिता तीसरे रोज भी पुलिस की गिरफ्त से दूर रहा। हालांकि युवती के चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेज दिया गया है। गोली से जख्मी युवती का अभी इलाज चल रहा है और उसकी में काफी सुधार हुआ है। उसने पुलिस को बयान दिया है कि पिता व चाचा मिलकर उसे जान से मारना चाहते थे, लेकिन संयोगवश गोली कंधे पर लग गई थी।
चाचा पकड़ा गया मगर तमंचा नहीं मिला
रविवार के बाद सोमवार को भी धूमनगंज थाने की पुलिस ने बेटी को गोली मारने के आरोपित पिता की तलाश में कई जगह छापेमारी की, लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस का कहना है कि गिरफ्त में आया अभियुक्त यानी लड़की का चाचा घटना में प्रयुक्त तमंचे के बारे में कुछ नहीं बता पा रहा है। अब मुख्य अभियुक्त के पकड़े जाने पर इसके बारे में जानकारी हो सकेगी। धूमनगंज थाना क्षेत्र के भागलपुरवा निवासी ट्रक चालक की बेटी पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम करती है। वह पांच दिन पहले उसी युवक के साथ घर से भाग गई थी, लेकिन अगले ही दिन दोनों वापस लौट आए थे। इससे नाराज पिता ने बेटी को अपने प्रेमी से बात करने और मिलने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
फोन पर बात करते देख हुआ था आग बबूला
शुक्रवार रात वह मोबाइल फोन पर अपने प्रेमी से बात कर रही थी। तभी पिता ने डांटा तो बेटी से झगड़ा हो गया। तैश में आए पिता ने तमंचे से फायर कर दिया, जिससे बेटी के कंधे पर गोली लग गई थी। इसके बाद वह बेटी को लेकर उसके प्रेमी के घर पहुंच गया और उन पर ही गोली मारने का आरोप लगाया, जिसको लेकर हंगामा हुआ। हालांकि पुलिस के सामने युवती ने पिता पर आरोप लगाया। इसके बाद उसने पिता व चाचा के विरुद्ध तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा कायम किया। इंस्पेक्टर धूमनगंज तारकेश्वर राय का कहना है कि पीडि़ता के चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पिता की तलाश की जा रही है।