![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_09_2021-exam1589877758140_21996084_16544664.jpg)
RGA न्यूज़
यूपीएससी द्वारा संचालित ईपीएफओ की परीक्षा रविवार को दो पाली में एफआर इस्लामियां इंटर कालेज बरेली में हुई। कालेज के प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद ने बताया कि इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या अपेक्षा से कहीं कम रही।
बरेली में अधिकांश ने छोड़ी ईपीएफओ की परीक्षा
बरेली, यूपीएससी द्वारा संचालित ईपीएफओ की परीक्षा रविवार को दो पाली में एफआर इस्लामियां इंटर कालेज बरेली में हुई। कालेज के प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद ने बताया कि इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या अपेक्षा से कहीं कम रही। विद्यालय में परीक्षा के लिए 650 अभ्यर्थियों को आना था, लेकिन केवल 150 ने ही परीक्षा दी। अर्थशास्त्र के प्रवक्ता डा. मेहंदी हसन ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों का थर्मल स्कैनिंग के द्वारा टेंपरेचर चेक किया गया।
सभी परीक्षार्थियों को सैनिटाइजर कराने के उपरांत ही परीक्षा कक्षा में प्रवेश दिलाया गया। जिन परीक्षार्थियों के पास फेस मास्क नहीं थे, उन्हें मास्क विद्यालय से उपलब्ध कराए गए। भौतिक विज्ञान प्रवक्ता फरहान अहमद सैफी ने बताया कि दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई तथा उन्हें नियमानुसार 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। परीक्षा केंद्र पर तृप्ति गुप्ता तहसीलदार तिलहर एवं पुष्पेंद्र कुमार तहसीलदार सदर शाहजहांपुर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात रहे।