RGA न्यूज़
आगरा पुलिस ने पोइया घाट पर सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर मुकेश जाटव को दबोच लिया है। एसओजी द्वारा घेराबंदी करने पर मुकेश ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया। मुकेश पर 25 हजार रुपये का इनाम था।
मथुरा में देर रात हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश।
आगरा, आगरा मंडल में पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी काफी समय से तलाश चल रही है। आगरा पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे गैंगस्टर मुकेश जाटव को पकड़ा है। वहीं मथुरा पुलिस ने भी दो बदमाश गिरफ्तार किए हैं।
आगरा पुलिस ने पोइया घाट पर सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर मुकेश जाटव को दबोच लिया है। एसओजी द्वारा घेराबंदी करने पर मुकेश ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया। मुकेश पर 25 हजार रुपये का इनाम था। एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि आपरेशन के प्रहार के तहत फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को अभियान चलाया जा रहा है। हाथरस के रहने वाले मुकेश जाटव को पुलिस तीन साल से तलाश रही थी। सोमवार की रात को मुकेश की पोइया इलाके में लोकेशन मिलने पर एसओजी ने घेराबंदी कर ली। वहां से निकलते मुकेश जाटव को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें मुकेश के पैर में गोली लगी है। मुकेश शातिर वाहन चोर है, उससे एक तमंचा, तीन कारतूस बरामद किए हैं। आरोपित के खिलाफ कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं
वहीं मथुरा में थाना हाईवे क्षेत्र में देर रात को सतोहा-पालीखेड़ा मार्ग पर पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना हो गया। दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। दोनों के घुटनों से नीचे गोली लगी है। एक बदमाश को उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया गया। दूसरे का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल चोरों का गिरोह रात को वारदात के लिए राजस्थान से मथुरा आया। गांव पालीखेड़ा सतोहा मार्ग स्थित जुल्हेंदी माइनर पर पुलिस को इनकी सूचना मिली। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में राजस्थान के गांव खोह निवासी गण असलम और साची गोली लगने से घायल हो गए। इनके पांच -छह साथी भाग गए। दोनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर असलम को उपचार के आगरा रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर थाना हाईवे अनुज कुमार ने बताया कि दो मोटर साइकिल, तमंचा 315 बोर और 11 खोखा कारतूस भी बरामद हुए हैं। असलम पहले भी कोतवाली वृंदावन से जेल भेजा जा चुका है। थाना हाईवे में भी उसके खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज हैं। पूर्व में इसी गिरोह के दो शातिर भी जेल भेजे जा चुके हैं।