

RGA न्यूज़
कोतवाली छर्रा क्षेत्र के ग्राम सिरसा के जंगल में टयूववैल पर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचीं सीओ बरला सुमन कनौजिया के साथ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं।
अलीगढ़, कोतवाली छर्रा क्षेत्र के ग्राम सिरसा के जंगल में टयूववैल पर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचीं सीओ बरला सुमन कनौजिया के साथ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस घटना की वजह की पूरी जानकारी कर रही है। वहीं मृतक के परिवार की महिलाएं गांव में एक प्लॉट पर पारिवारिक विवाद के चलते हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।
ऐसे हुई किसान की हत्या
छर्रा क्षेत्र के ग्राम सिरसा निवासी अविवाहित अडीचंद्र (70) अपने छोटे भाई महेंद्र सिंह के साथ रहते थे। अडीचंद्र के बडे भाई राजेंद्र सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है तथा एक भाई हरपाल सिंह गांव में ही अलग रहते हैं। गांव के बाहर जंगल में उनके खेत पर समरसेबिल टयूववैल लगी हुई है। स्वजन के अनुसार अडीचंद्र शाम को घर पर खाना खाने के बाद समरसेबिल पर सोने चले जाते थे। सोमवार की रात्रि वह समरसेबिल के कमरे में चारपाई पर सो रहे थे। तभी अज्ञात हमलावरों ने अडीचंद्र के पेट में गोली मारकर हत्या कर दी। उनके गले पर भी अंगोछा पड़ा मिला है। रोजाना की तरह मंगलवार की तड़के जब वह घर पर चाय पीने नहीं पहुंचे तो उनका भतीजा अनिल कुमार समरसेबिल पर पहुंचा और आवाज दी। जब कोई जवाब नहीं आया और उसने कमरे में झांक कर देखा तो चारपाई पर लहूलुहान अवस्था में अडीचंद्र को देखकर उसकी चीख निकल गई। खबर सुनकर स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। थोडी ही देर में हत्या की खबर पूरे गांव में फैल गई और लोग मौके की ओर दौड पडे। सूचना पाकर सीओ बरला सुमन कनौजिया, छर्रा कोतवाली निरीक्षक प्रमोद कुमार मलिक भी मय पुलिसबल के घटनास्थल पर पहुंच गए। जांच पडताल करते हुए सीओ बरला ने स्वजन से घटना की पूरी जानकारी की। बाद में फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल पर हत्या के साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है
हत्यारों का नहीं लगा पता
पुलिस द्वारा घटना की मूल वजह की जानकारी करने पर महिलाओं ने बताया है कि गांव में ही उनका एक प्लॉट है। जिस पर अडीचंद्र का अपने भाई से विवाद चल रहा है। करीब दो माह पूर्व भी प्लॉट की नींव भरवाने पर झगडा हुआ था। जिसमें उनके साथ मारपीट भी की गई थी। महिलाओं ने उसी बात को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के भतीजे अनिल कुमार पुत्र महेंद्र सिंह ने बताया है कि अडीचंद्र के हिस्से में करीब 13 बीघा जमीन थी। जिसमें से चार बीघा जमीन काफी समय पहले ही उन्होंने अपने एक भाई को बेच दी थी। तथा 9 बीघा जमीन छह साल पहले उसकी मां शीला देवी के नाम कर दी थी। बताया है कि उनकी शादी नहीं हुई थी। और वह शुरू से उनके साथ ही रह रहे थे। समझ में नहीं आ रहा कि उनकी हत्या किसने और क्यों की है।
मामले में सीओ बरला सुमन कनौजिया का कहना है कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। घटना की मूल वजह की जांच की जा रही है। वहीं मृतक के स्वजन द्वारा किसी प्लॉट का विवाद भी बताया जा रहा है। तहरीर मिलने पर उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।