![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_09_2021-police_alert_and__cheking_22001479_144816949.jpg)
RGA न्यूज़
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12 बजे के बाद आज हेलीकाप्टर से अलीगढ़ लोधा पहुंच गए हैं। वह सर्किट हाउस में अलीगढ़ व आगरा मंडल के जनप्रतिनिधियों और मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल पर जाकर व्यवस्थाएं देखी।
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर हेलीकाप्टर से अलीगढ़ लोधा पहुंच गए। मुख्यमंत्री 14 सितंबर को होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद वे सर्किट हाउस में अलीगढ़ व आगरा मंडल के जनप्रतिनिधियों और मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे प्रमुख उद्योगपति धनजीत वाड्रा को पुलिस ने मेन गेट पर ही रोक दिया। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल पर जाकर व्यवस्थाएं देखी। दिनभर विधायक व सांसदों का जमावडा़ लगा रहा। इस दौरान लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।
सीएम योगी जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठ
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ उनके ड्यूटी प्वाइंट तय किए गए हैं। वाहनों की पार्किंग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बैठक में सांसद सतीश गौतम, हाथरस के सांसद राजवीर दिलेर, विधायक रवेंद्र पाल सिंह, शहर विधायक संजीव राजा, खैर विधायक अनूप प्रधान, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, मंडलायुक्त गौरव दयाल, डीआइजी दीपक कुमार, सीडीओ अंकित खंडेलवाल, एडीएम प्रशासन डीपी पाल, एसपी श्वेताभ पांडे, शुभम पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह, एसडीएम खैर अजंनि कुमार सिंह, एसडीएम कोल कुंवर बहादुर सिंह आदि के मौजूद रहने की उम्मीद है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 14 सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। लोधा ब्लाक क्षेत्र में आयोजित सभा में करीब एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। अलीगढ़, एटा, कासगंज व हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी व फिरोजाबाद के लोग भी इसमें शामिल होंगे। सभी के दौरान राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय व डिफेंस कारिडोर सहित करीब 250 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया जाएगा। इसके लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। वहीं, प्रभारी मंत्री सुरेश राणा भी अलीगढ़ पहुंच गए हैं। मंगलवार को कमिश्नर गौरव दयाल व डीएम ने जनप्रतिनिधि व पुलिस-प्रशासनिक अफसरों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की।
सर्किट हाउस के पास दौड़ाई गई गाय।
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी भी सीएम के साथ पहुंचे लोधा
जनप्रतिनिधियों की गाड़ियों को भी रोका। सर्किट हाउस में पैदल चल दिए एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह, छर्रा विधायक ठाकुर रवेंद्र पाल सिंह
राजा महेंद्र प्रताप सिंह की तस्वीर दिखाते छात्र। सिर्फ एक छात्र को जाने दिया।
पीएम के कार्यक्रम को लेकर सीएम ने परखी तैयारियां
सीएम योगी आदित्यनाथ लोधा में कार्यक्रम स्थल पर प्रोजेक्टर पर यूनिवर्सिटी को लेकर 14 सितम्बर को पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां परख रहे हैं।
यूनिवर्सिटी के लिए तय की गयी जमीन का किया निरीक्षण
अलीगढ़़ आगमन पर सीएम योगी ने लोधा में यूनिवर्सिटी के लिए तय की गई जमीन का निरीक्षण किया। यहीं चौदह सितंबर को पीएम की सभा होनी है। इसमें एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। इसे ध्यान में रखकर ही तैयारियां की जा रही हैं। सभा के लिए विशाल पंडाल बनाया जाएगा। अलीगढ़ के अलावा आगरा, मथुरा, हाथरस, एटा सहित अन्य जिलों के लोग भी सभा में शामिल होंगे। सभा के दौरान ही राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, डिफेंस कारिडोर सहित अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण होना है। हालांकि, धनीपुर एयरपोर्ट के लोकार्पण की भी संभावना थी, लेकिन अभी यह पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं है। इसका प्रस्ताव पीएम तक भिजवाने की बात सांसद ने पिछले दिनों कही थी।
जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा मंजू भदौरिया भी पहुंचीं।
बरौली विधायक ठाकुर दलवीर सिंह भी पहुंचे।
सर्किट हाउस के पास गाय आने से पुलिसकर्मियों के उड़े होश।
सवा एक बजे मुख्यमंत्री पीएसी हेलीपैड के लिए हुए रवाना।
सीएम के आगमन पर आगरा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल पर कार्यक्रम में पहुंचे।
पीएसी पर सीएम के पहुंचने से पहले चाक चौबंद व्यवस्था।
प्रमुख उद्योगपति धनजीत वाड्रा को मेन गेट पर रोका।