![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_09_2021-ladhewali_railway_overbridge_22004514.jpg)
RGA news
पंजाब में तीन विभिन्न स्थानों पर रेलवे ट्रैक के ऊपर तीन ओवरब्रिज/अंडर ब्रिज का निर्माण एक ही कंपनी से करवाया जाएगा। रेलवे की तरफ से तीनों जगहों पर निर्माण शुरू करवाने के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है और इसके अतिशीघ्र निपटा लिए जाने की प्रबल संभावना है
पंजाब में रेलवे पुल का निर्माण करने वाली कंपनी ही जालंधर में लद्देवाली रेलवे क्रासिंग का निर्माण करेगी।
जालंधर]। रेलवे की तरफ से पंजाब में तीन विभिन्न स्थानों पर रेलवे ट्रैक के ऊपर तीन ओवरब्रिज/अंडर ब्रिज का निर्माण एक ही कंपनी से करवाया जाएगा। रेलवे की तरफ से तीनों जगहों पर निर्माण शुरू करवाने के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है और इसके अतिशीघ्र निपटा लिए जाने की प्रबल संभावना है। रेलवे की तरफ से जालंधर छावनी-श्री माता वैष्णो देवी रेल खंड के ऊपर लद्देवाली, गुरदासपुर एवं गलाडा (लुधियाना) में आरओबी/अंडरब्रिज का निर्माण कराया जाना है, जिसमें रेलवे ट्रैक के ऊपर वाले हिस्से का निर्माण रेलवे की तरफ से खुद करवाया जाना है, जबकि अप्रोच रोड संबंधित राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी की तरफ से बनवाई जानी है।
जालंधर में भी अप्रोच रोड बनाए जाने का काम जारी है और अभी तक रेलवे ट्रैक के ऊपर वाले हिस्से का निर्माण रेलवे की तरफ से शुरू नहीं करवाया गया है। रेलवे के एक्सईन रतन सिंह ने कहा कि तीनों ही पुलों का निर्माण करवाने की जिम्मेदारी एक ही कंपनी को मिलेगी, लेकिन तीनों काम एक ही वर्ष में निपटाने की समय अवधि संबंधित कंपनी को प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि काम निर्धारित समय अवधि में निपटने में कोई समस्या नहीं होगी, क्योंकि समर्थ कंपनी को ही काम करने की जिम्मेदारी टेंडर में प्रदान की जाएगी।
बता दें कि लद्देवाली रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण के लिए बिजली की तारें शिफ्ट करने का काम बीते दिनों शुरू हो गया था। बिजली की हाईटेंशन तारें रोड को बीचों-बीच से क्रॉस कर रही थी। ओवरब्रिज बनाए जाने के दौरान ये तारें अप्रोच रोड के बेहद नजदीक ऊंचाई से गुजरने थी। इस वजह से अब बिजली के इन हाईटेंशन तारों को बिजली के नए खंभों के ऊपर शिफ्ट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Strike in Jalandhar : जालंधर में आज सुबह दो घंटे बस स्टैंड बंद रखेंगे कांट्रैक्ट मुलाजिम, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी