![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_09_2021-khs_agra_22013923.jpg)
RGA news
आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान में अगले सप्ताह शुरू होगा ओरिएंटेशन 62 विदेशी छात्र सीखेंगे हिंदी। इनमें 11 छात्र चीन के भी हैं शामिल। वहीं आंबेडकर विवि में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए वेब पंजीकरण की आखिरी तारीख निकल चुकी हैं सबसे ज्यादा बीए में आवेदन
केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा में अगले सप्ताह से हिंदी ओरिएंटेशन प्रोग्राम शुरू होने जा रहा है।
आगरा,। केंद्रीय हिंदी संस्थान में विदेशी छात्रों का अगले सप्ताह ओरिएंटेशन कराने की तैयारी है। अब तक 62 विदेशी छात्रों की सहमति मिल चुकी है, जिसमें से अफगानिस्तान के नौ छात्र हैं। अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद इन छात्रों से संपर्क नहीं हो रहा पा रहा था। अफगानी दूतावास के जरिए इन छात्रों से संपर्क किया गया है
केंद्रीय शिक्षण मंडल की बैठक में इस साल 31 देशों के 100 छात्रों का चयन किया गया था। इनमें से सबसे ज्यादा 35 आवेदन अफगानिस्तान से आए थे, जिसमें से 30 का चयन किया गया था। चयनित छात्रों की सूचना अफगानिस्तान के दूतावास में दे दी गई थी। छात्रों द्वारा उपलब्ध ई-मेल आइडी पर भी उन्हें सूचना दी गई। चयनित 30 में से 15 छात्रों ने आनलाइन कक्षाओं के लिए अपनी स्वीकृति दे दी थी। इसी बीच अफगानिस्तान की स्थितियां खराब हो गईंं। तीन छात्रों से संपर्क टूट गया। विगत एक सितंबर तक संस्थान के पास अफगानिस्तान के 12 छात्रों की स्वीकृति थी। इन सभी छात्रों से दोबारा संपर्क करने की कोशिश की जा रही थी। अब इन 12 में से भी तीन की स्वीकृति नहीं मिली। जिन 62 विदेशी छात्रों की स्वीकृति मिली है, उसमें से 11 चीन के हैं। सितंबर मध्य मे
स्नातक पाठ्यक्रमों में हुए एक लाख 59 हजार वेब पंजीकरण
वहीं डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में कुल एक लाख 59 हजार वेब पंजीकरण हुए हैं। बीए में सबसे ज्यादा 63895 वेब पंजीकरण हुए हैं। स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए वेब पंजीकरण की अंतिम तिथि शुक्रवार तक थी। अंतिम तिथि तक कुल 159927 वेब पंजीकरण हुए। 141209 अभ्यर्थियों ने फीस भरी। 136438 अभ्यर्थियों ने फार्म
सबसे ज्यादा वेब पंजीकरण बीए में हुए। उसके बाद बीएससी में 49647, बीकाम में 13855, बीकाम वोकेशनल में 899, बीएएलएलबी में 2384, बीएससी बायोटेक्नोलाजी में 890, बीपीईएस में 329 वेब पंजीकरण हुए। बीए में अब तक 1859 छात्र प्रवेश ले चुके हैं। बीएससी में 1884 और बीकाम में 168 ने ही प्रवेश लिया है। बीसीए में 847 वेब पंजीकरण हुए, जिसमें से 173 ने प्रवेश लिया। बीबीए में 997 वेब पंजीकरण हुए, 219 ने प्रवेश लिया। बीई (कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग) व डिप्लोमा इन एप्लाइड आर्ट में केवल एक-एक वेब पंजीकरण ही हुए।