सितंबर में दूसरी बार कोरोना शून्य रहा जिला, 24 घंटे में एक भी मरीज नहीं

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Covid-19 Prayagraj News जिला सर्विलांस अधिकारी बोले कि कोरोना संक्रमण अब नहीं हो रहा है इसका मतलब यह नहीं कि लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन छोड़ दें। घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं हाथ को सैनिटाइज करते रहें और भीड़ में जाने से भी बचना होगा।

कोरोना संक्रमण काफी कम होने के बाद भी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है।

प्रयागराज। कोरोना वायरस का प्रयागराज में संक्रमण अब बहुत ही कम रह गया है। हालांकि अभी पूरी तरह से समाप्‍त नहीं हो रहा है। वैसे जिले वासियों को इन दिनों काफी राहत है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित एक भी मरीज नहीं मिला हालांकि जांच 9018 नमूने की हुई थी। सितंबर माह में यह दूसरा अवसर रहा, जब जिला कोरोना शून्य रहा। इससे पहले आठ सितंबर को कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला था। चार लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। ऐसे में अब सक्रिय केस की संख्या 20 के अंदर ही आ

जिला सर्विलांस अधिकारी ने कहा- कोविड प्रोटोकाल का पालन जरूर करें

कोरोना की दूसरी लहर के बाद संक्रमण से स्थितियां सामान्य चल रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जांच बढ़ा दी है, हालांकि अधिकतर ऐसे लोग भी जांच करा रहे हैं जिन्हें किसी दूसरे राज्य में जाना है या हवाई जहाज से यात्रा करनी है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. एके तिवारी का कहना है कि कोरोना संक्रमण अब नहीं हो रहा है, इसका मतलब यह नहीं कि लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन छोड़ दें। कहा कि घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं, हाथ को सैनिटाइज करते रहें और भीड़ में जाने से भी बचना होगा।

एक दिन पूर्व एक मरीज में मिला था कोरोना संक्रमण

कोरोना संक्रमण के राहत के बीच एक दिन पूर्व एक शख्स पाजिटिव मिला। पहले से संक्रमित एक मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। 9380 लोगों की जांच हुई है। डाक्‍टरों का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए लोग सचेत रहें, मास्क लगाकर ही घर से कहीं बाहर निकलें और खानपान में स्वच्छता पर ध्यान रखें।

दूसरी डोज लगवाने में शहरवासियों का उत्‍स

कोरोना वायरस का संक्रमण होने पर रोग की गंभीरता से बचाव के लिए टीका ही कारगर है। इसका भरोसा जैसे-जैसे लोगों में बढ़ रहा है, लाभार्थियों की संख्या भी केंद्रों में बढ़ती जा रही है। शनिवार को दूसरी डोज लगवाने के लिए 15449 लोग पहुंचे थे। हालांकि 36 लोगों को पहली डोज भी लगाई गई। जनपद में अब तक चार लाख 48 हजार 841 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.