![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANEWS
खजुरिया की कांवड़ के बाद अब कलारी और चंदपुर बिचपुरी के ताजियों के चक्रव्यूह में पुलिस प्रशासन के अधिकारी फंस गये हैं। ताजियों को गांव से निकालने के लिये कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पांच गांव के लोगों की बैठक बुलाई थी। जिसमें चार गांवों से एक-एक दो-दो लोग ही बैठक में पहुंचे। अधिकारियों के लाख समझाने के बावजूद बैठक बेनतीजा रही।
सोमवार को एडीएम सिटी ओपी वर्मा, एसपी सिटी अभिनंदन, एसएसपी अशोक मीणा ने बिथरी थाने में कलारी, खजुरिया, कंथरिया, चंदपुर बिचपुरी, सिमरा अजूबा बेगम गांव के लोगों के साथ दोपहर में बैठक बुलाई थी। इसमें कलारी गांव के एक पक्ष से प्रधान अब्दुल रहीम और दूसरे पक्ष के वेदराम अपने साथ कई लोगों को लेकर पहुंचे। कंथरिया गांव से कोई भी व्यक्ति मीटिंग में नहीं गया। सिमरा से प्रधान का बेटा मुकेश, खजुरिया से अकेले होतेराम और चंदपुर बिचपुरी से पूर्व प्रधान लखपत सिंह अपने दो अन्य साथियों को लेकर पहुंचे। इंस्पेक्टर इज्जतनगर और बिथरी के साथ अधिकारियों ने लोगों से ताजिया निकालने को लेकर बातचीत की। काफी देर तक लोगों ने अपनी अपनी बात कही, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। अधिकारियों ने होतेराम से पूछा कि अकेले क्यों आये हो। पूरा गांव कहां गया।