
RGANEWS
स्वच्छता पखवाड़ा के चलते जंक्शन पर सोमवार को स्वच्छता सेवा की थीम पर अभियान चलाया गया। जंक्शन को पॉलीथिन मुक्त बनाया जाएगा। डायरेक्टर मनोज कुमार ने सफाई कर्मचारियों के साथ स्वच्छता संवाद का आयोजन किया। वहीं सीएमआई आरके सिंह की ओर से स्टॉल और ठेलों पर पॉलीथिन की तलाश को चेकिंग कराई गई।
टीम ने एक-एक स्टॉल और फल का ठेला खंगाला। स्टॉल और ठेले वालों को पर्यावरण संरक्षण को जागरुक किया गया। पॉलीथिन एवं प्लास्टिक मुक्त जंक्शन बनाने की अपील की गई। यात्रियों को स्वच्छता जागरुकता से संबंधित पंपलेट्स बांटे गए। सीएचआई राजीव श्रीवास्तव, आईओडब्ल्यू चमन सिंह, सोहराब मोदी, महेश कुमार आदि मौजूद रहे।