चरणजीत सिंह चन्‍नी कल सुबह 11 बजे लेंगे पंजाब के सीएम पद की शपथ, राज्‍यपाल को पेश किया दावा

Praveen Upadhayay's picture

Rganews

Punjab New CM पंजाब कांग्रेस का दलित चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी राज्य के नए सीएम होंगे। उन्होंने राज्यपाल के समक्ष अपना दावा पेश किया और विधायकाें का समर्थनपत्र पेश किया। वह कल 11 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। पंजाब के सीएम बनने वाले वह पहले दलित नेता होंगे

Punjab New CM Name: राजभवन से बाहर आने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते चरणजीत सिंह चन्नी। जागरण

चंडीगढ़। चरणजीत सिंह चन्‍नी पंजाब के नए मुख्‍यमंत्री होंगे। चन्‍नी ने राज्यपाल के समक्ष नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। राज्यपाल से मिलने के बाद बाहर आकर चन्नी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। चन्नी ने कहा कि पार्टी के सभी विधायकों ने सर्वसम्मति जो फैसला लिया है उसके बारे में राज्यपाल को बता दिया गया है। राज्यपाल ने कल 11 बजे शपथ ग्रहण का समय तय किया है। वहीं, राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनने के लिए बधाई दी।

राज्‍यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया, सिद्धू सहित कई नेता थे साथ

इससे पहले सीएम पद को लेकर कल से बनी असमंजस की स्थिति काे समाप्‍त करते हुए पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने घोषणा की कि चरणजीत सिंह चन्‍नी को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है। पहले सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन हाईकमान ने अंतिम क्षणों में उनका पत्‍ता काट दिया। दूसरी ओर, चन्‍नी के समर्थकों ने राजभवन के बाहर जमकर जश्‍न मना

इससे पहले करीब शाम 6.15 बजे चन्‍नी नई सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए जेडब्‍ल्‍यू मेरियेट से राजभवन के लिए रवाना हुए। वह राज्‍यपाल से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। वह पंजाब का मुख्‍यमंत्री बनने वाले पहले दलित नेता होंगे। उन्‍हें पंजाब के दोआबा क्षेत्र का कद्दावर कांग्रेस नेता माना जाता 

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने चन्‍नी को ट्वीट कर शुभकामनाएं दीं

दूसरी ओर, पंजाब के निवर्तमान मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने चरणजीत सिंह चन्‍नी को अगला मुख्‍यमंत्री चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि उम्‍मीद है चन्‍नी पंजाब को सीमा पार से चुनौतियों से सुरक्ष

चन्‍नी पंजाब का मुख्‍यमंत्री बनने वाले पहले दलित नेता होंगे, 2007 से विधायक हैं

चरणजीत सिंह चन्‍नी 2007 से विधायक हैं और श्री चमकाैर साहिब से विधायक हैं। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में भी मंत्री थे। चन्‍नी काफी समय से कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बागी सुर अपनाए हुए थे। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने चन्‍नी को पंजाब का सीएम बनाने पर खुशी जताई और कहा कि वह मेरे छोटे भाई हैं। मैं इस निर्णय से निराश नही

कांग्रेस हाईकमान ने खेला बड़ा दांव, अंतिम क्षणों में कटा सुखजिंदर सिंह रंधावा का पत्‍ता

नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष बनने के बाद चन्‍नी ने तीन अन्‍य मंत्रियों तृप्‍त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखजिंदर सिंह रंधावा और सुखबिंदर सिंह सरकारिया के साथ मिलकर कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर दिया।

बताया जाता है कि पहले कांग्रेस विधायकों की बैठक में सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम पर सहमति हो गई थी और उनका नाम आलाकमान को भेज दिया गया था । दूसरी ओर, सिद्धू समर्थक कई विधायक उस होटल में पहुंच गए हजहां पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश राव व पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रुक हुए हैं। एक और मंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी से पार्टी प्रभारी व पर्यवेक्षकों से मिलने पहुंचे

वीडियो कांन्‍फ्रेंसिंग से भी सोनिया गांधी को विधायक दल के फैसले के बारे में बता दिया गया। इसके बाद थोड़ी देर पहले कांग्रेस की ओर से चरणजीत सिंह चन्‍नी के नाम का ऐलान का दिया गया। इससे पहले ही पंजाब कांग्रेस की ओर से राज्‍यपाल से मिलने के लिए समय मांगा गया था।  पंजाब के नए कैबिनेट में दो उपमुख्‍यमंत्री बनाए जा सकते हैं।

इससे पहले पंजाब कांग्रेस के महासचिव परगट सिंह ने विधायकों की बैठक के बाद कहा कि पंजाब के नए सीएम की घाेषणा आज ही होगी। हाईकमान को विधायक दल के नए नेता का नाम भेज दिया गया है। हाईकमान इस पर फैसला करेगी। मैं हाईकमान नहीं हूं, ऐसे में मैं निर्णय नहीं ले सकता।  यह हाईकमान का काम है।

पहले चर्चा थी कि  रंधावा के सीएम बनने पर उपमुख्‍यमंत्री के रूप में दीनानगर की कांग्रेस विधायक अरुणा चौधरी और लुधियाना वेस्‍ट से कांग्रेस विधायक भारत भूषण आशु उपमुख्‍यमंत्री बनेंगे। दोनों कैप्‍टन अमरिंदर सिंह कैबिनेट में भी मंत्री थे। लेकिन अब बदले हालात में अभी इस बारे में कुछ स्‍पष्‍ट नहीं हो रहा है।

इससे पहले अंबिका सोनी के इन्‍कार के बाद मामला फिर उलझ गया था। इसके बाद पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत और पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने पार्टी विधायकों से फिर से रायशुमारी की। इसमें पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष सुनील जाखड़ का नाम सबसे आगे रहा। बताया जाता है कि विधायकों से जो फीडबैक लिया गया!  उसमें करीब 40 विधायकों ने सुनील जाखड़ के पक्ष में सहमति दी। दूसरे नंबर पर सुखजिंदर रंधावा रहे। उनके लिए 20 विधायकों ने सहमति दी।  तीसरे नंबर पर नवजोत सिंह सिद्धू रहे और करीब 12 विधायकाें ने उनको नया सीएम बनाने का समर्थन किया। 

इससे पहले अंबिका सोनी का नाम लगभग तय हो गया था, लेकिन उन्‍होंने इस पेशकश को मना कर दिया।  सोनी ने रविवार दोपहर को कहा कि उन्‍होंने यह पद लेने से इन्‍कार कर दिया है। मेरे विचार से किसी सिख को सीएम होना चाहिए। इससे पहले कांग्रेस विधायक दल के नए नेता व सीएम के लिए कल तक सुनील जाखड़ का नाम लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन देर रात पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता अंबिका सोनी का नाम भी चर्चाओं में आ

बाद में यह बात सामने आई कि अंबिका साेनी ने स्वास्थ्य कारणाें का हवाला देते हुए आलाकमान से पंजाब सीएम पद के लिए इन्कार कर दिया।  हालांकि वह कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी के बुलावे पर उनसे मिलने पहुंचीं। बताया जाता है पंजाब में नेताओं के बीच खींचतान को देखते हुए हाईकमान अंबिका सोनी को सीएम बनाना चाहती थी।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.