![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_09_2021-chakeri_mobile_loot_case_22066158_151313773.jpg)
RGA न्यूज़
वैक्सीन लगवाने जा रही छात्रा के साथ मोबाइल लूट का प्रयास किया। आरोपित अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका। आरोपित ने चकेरी थाने के सामने ही मोबाइल लूट का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर राहगीरों ने उसे पकड़कर पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया।
छात्रा से मोबाइल लूटने का प्रयास करने वाले लुटेरे का राहगीरों ने पकड़ा।
कानपुर, चकेरी में बेखौफ लुटेरे ने थाने के सामने छात्रा का मोबाइल लूटने का प्रयास कर रहे लुटेरे को भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी सरेराह जमकर पिटाई कर दी। घटना के समय छात्रा वैक्सीन लगवाने जा रही थी। लुटेरे को पीटने के बाद भीड़ ने उसे थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस लुटेरे से पूछताछ कर रही है और उससे अन्य लूट की घटनाएं खुल सकती हैं।
मूल रूप से उन्नाव के नया खेड़ा निवासी अंजू यादव बीए की छात्रा है। वह कानपुर के कल्याणपुर में अपने भाई के साथ रहकर पढ़ाई कर रही हैं। पीडि़ता ने बताया कि बुधवार को वह वैक्सीन लगवाने के लिए घर जा रही थी। कल्याणपुर से ऑटो से वह रामादेवी चौराहे पहुंची। जहां उतारने के बाद वह थाने के सामने एक ठेले से फल खरीद रही थी। इस दौरान एक युवक उनका मोबाइल छीनकर भागने लगा। जिसके बाद छात्रा ने शोर मचाते हुए आरोपित को पकडऩे का प्रयास किया।
छात्रा के शोर मचाने पर राहगीरों ने दौड़ाकर लुटेरे को पकड़ लिया। मोबाइल लूटने के प्रयास की जानकारी होने पर राहगीरों ने उसे जमकर पीटा। थाने के सामने ही लूट का प्रयास होने के बावजूद पुलिस को भनक नहीं लगी। राहगीरों ने लुटेरे को थाने ले जाकर पुलिस के हवाले किया। थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने बताया कि लुटेरे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कानपुर में बेखौफ हैं लुटेरे
चकेरी क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही से लुटेरे बेखौफ हो गए हैं। दस दिन के अंदर दो बार एटीएम पर लूट के प्रयास की घटनाएं होने के बाद भी पुलिस की गश्त तेज नहीं हुई है। वहीं छात्रा से दिनदहाड़े थाने के पास मोबाइल लूट के प्रयास की घटना पुलिस के इस्तकबाल की हकीकत बयां कर रही है। हालांकि पुलिस ने लुटेरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही है।