सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सीतापुर को दी 485 करोड़ की योजनाओं की सौगात, कहा; जिले में सवा दो लाख परिवारों को मिला पीएम आवास

harshita's picture

RGA न्यूज़

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर 2 बजे करीब सिधौली में श्री गांधी महाविद्यालय मैदान पर जिले को करीब 485 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल होंगे।

सीतापुर में 485 करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण करेंगे सीएम योगी।

सीतापुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार लगभग दोपहर एक बजे सिधौली पहुंचें। यहां पर उन्‍होंने श्री गांधी महाविद्यालय मैदान पर जिले को करीब 485 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्‍यास व लोकार्पण किया। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सर्वाधिक रसोई गैस के फ्री कनेक्शन के वितरण में सीतापुर का नाम अग्रणी है। विगत साढ़े चार वर्षों में जनपद सीतापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी के तहत सवा दो लाख परिवारों को एक-एक आवास उपलब्ध कराया गया है। आज रामलीला के आयोजन पर कोई प्रतिबंध नहीं है। कांवड़ यात्रा को सम्मान मिल रहा है। आज लोधेश्वर महादेव के दर्शन करने व डीजे के साथ भजन गाते हुए जा रहे कांवड़ ग्रुप को प्रशासन सुरक्षा का माहौल देते हुए वहां तक पहुंचाने में योगदान भी देता है।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास

451.66 करोड़ की लागत वाले पेयजल योजनाओं के 150 कार्यों का शिलान्यास

32.75 करोड़ रुपये की लागत वाले 17 कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री से लाभान्वित होंगे पात्र: अधिकारियों ने योजना बनाई है कि मुख्यमंत्री पंचायत चुनाव के दौरान कोविड से मरने वाले चार कार्मिकों के परिवारों को आर्थिक सहायता बांटेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण के पांच-पांच लाभार्थियों को आवास की चाबी देंगे। पांच महिला समूहों को सामुदायिक शौचालय हैंडओवर कराकर उन्हें चाबी दी जाएगी। बाल सेवा योजना व कन्या सुमंगला योजना के पांच-पांच लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र बांटे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के पांच लाभार्थियों को आयुष्मान योजना में गोल्डन कार्ड दिए जाएंगे।

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पूरे एक घंटे रहे। इस दौरान वह विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लगे स्टालों का मुआयना भी किया। आवास आदि के लाभार्थियों को चाबी बांटी गई। आर्थिक सहायता से जुड़ी योजनाओं में चेक व स्वीकृति पत्र पात्रों को बांटा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.