![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_09_2021-truck_22069128.jpg)
RGA न्यूज़
आगरा में गिरोह के सदस्यों की निशानदेही पर सात ट्रक किये गए बरामद। आगरा के एत्माद्दौला थाने में गिरोह के 16 सदस्यों के खिलाफ एसटीएफ ने दर्ज कराया मुकदमा। इंजन और चेसिस नंबर बदलकर तैयार कराए जाते थे फर्जी कागजात।
आगरा में ट्रकों पर फर्जी नंबर डालकर बेचने वाला गिरोह पकड़ा गया है।
आगरा, एक अजब तरह का गैंग पकड़ में आया है। ट्रकों पर फर्जी नंबर डालकर बेचे जाने का भी धंधा चल रहा है। आगरा में एसटीएफ ने कार्रवाई कर ऐसे ही गैंग का पर्दाफाश किया है। गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर सात ट्रक बरामद हुए हैं। सदस्यों से पूछताछ जारी है, इस कड़ी में अभी कई और नाम सामने आएंगे।
गुरुवार सुबह एसटीएफ ने ट्रकों पर फ़र्ज़ी नंबर डालकर उन्हें बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के दो सदस्यों गौतम सिंह निवासी बेवर मैनपुरी और राघवेंद्र निवासी ट्रांस यमुना कालोनी को थाना एत्माद्दौला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से सात ट्रक बरामद किए हैं। गिरोह फाइनेंस पर लिए उन ट्रकों को सस्ते दामों पर खरीदता था, जिसकी किश्तें डिफॉल्ट हो गई हों, ट्रक मालिक ने उसकी किश्तों को जमा नहीं किया हो। इसके बाद आगरा में इन ट्रकों के चेसिस व इंजन नंबर बदला जाता था। बाद उसी इंजन और चेसिस नंबर पर फर्जी कागजात तैयार कराकर ट्रकों को बेचा जाता था। गिरोह में शामिल 16 लोगों के खिलाफ एसटीएफ के उप निरीक्षक अमित तिवारी ने थाना एत्माद्दौला में मुकदमा दर्ज कराया है।