![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_09_2021-b0a71c96-8eb7-469e-83a4-6ab7e68fe8a1_22069028.jpg)
RGA न्यूज़
शाहजहांपुर में घास लेकर घर जा रहे बालक को गुरुवार सुबह क्रेन ने कुचल दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हथौड़ा से जमुका की ओर जाने वाले राज्य राजमार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। एक ग्रामीण ने जब जाम लगाने का विरोध किया।
शाहजहांपुर में बच्चे को क्रेन से रौंदने पर हुआ बवाल
बरेली, शाहजहांपुर में घास लेकर घर जा रहे बालक को गुरुवार सुबह क्रेन ने कुचल दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हथौड़ा से जमुका की ओर जाने वाले राज्य राजमार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। एक ग्रामीण ने जब जाम लगाने का विरोध किया तो बालक के स्वजन ने उसकी पुलिस के सामने ही पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी भीड़ ने पीट दिया।
रोजा थाना क्षेत्र के अटसलिया गांव निवासी आसाराम अपने 10 वर्षीय बेटे शिवेंद्र उर्फ अन्नू के साथ खेत पर घास काटने गए थे। वापस घर जाते समय गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अटसलिया गांव के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर पीछे से आ रही क्रेन ने शिवेंद्र को कुचल दिया। हादसे के बाद क्रेन चालक भाग गया। हादसे की जानकारी जब गांव के अन्य ग्रामीणों को हुई तो वह लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच
इसके बाद शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन क्रेन चालक की गिरफ्तारी के बाद ही सड़क से शव हटाने की बात कही। इसी बीच क्षेत्र के एक ग्रामीण ने जाम लगाने का विरोध किया तो शिवेंद्र के स्वजन ने उसकी पुलिस के सामने ही उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने जब उसे बचाने का प्रया किया तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को भी पीटना शुरू कर दिया।
हालांकि मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने जैसे-तैसे बीच-बचाव किया। इसके बाद थाने से और फोर्स भेजा गया। एसओ जयशंकर सिंह ने बताया कि स्वजन जो तहरीर देंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।