बरेली में अब तस्कर शहीद खां की बैट्री फैक्ट्री पर चलेगा बुलडोजर, तीन बीघा जमीन में है फैक्ट्री

harshita's picture

RGA न्यूज़

 नन्हें लंगड़ा रेहाना-उस्मान रिफाकत नवी हसन इस्लाम के बाद अब तस्कर शहीद खां की बैट्री फैक्ट्री पर बुलडोजर चलाने की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। तस्कर ने फरीदपुर बाईपास पर अवैध रूप से तीन बीघा जमीन पर साल 2017 में बैट्री फैक्ट्री खड़ी की

एक और तस्कर का नाम आया सामने, अवैध रूप से मार्केट खड़ी करने का आरोप

बरेली, नन्हें लंगड़ा, रेहाना-उस्मान, रिफाकत, नवी हसन, इस्लाम के बाद अब तस्कर शहीद खां की बैट्री फैक्ट्री पर बुलडोजर चलाने की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। फतेहगंज पूर्वी के पढेरा का तस्कर शहीद खां उर्फ छोटे ने फरीदपुर बाईपास ईनायतपुर रोड पर अवैध रूप से तीन बीघा जमीन पर साल 2017 में बैट्री फैक्ट्री खड़ी की। अवैध निर्माण पर नोटिस जारी किया गया लेकिन, कोई जवाब न आया। लिहाजा, अब तस्कर शहीद खां की फैक्ट्री पर बुलडोजर चलेगा। फरीदपुर-बरेली रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल भी निशाने पर है।

शहीद खां उर्फ छोटे भतीजे सैफ के संग स्मैक की बड़ी खेप के साथ पकड़ा गया था। शहीद के पकड़े जाने के बाद जिले में तस्करों पर शिकंजा शुरू हुआ। तस्करों की करोड़ों की संपत्ति सामने आई। अवैध रूप से बने निर्माण को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू हुई। तस्करों के सात निर्माणों को ढहाया गया तो लोग तस्करों के अवैध निर्माण के बारे में पुलिस को पूरा पुलिंदा दे रहे हैं। विश्व हिंदू महासंघ के सदस्य बुधवार को सीओ फरीदपुर आरके मिश्र के पास पहुंचे। कहा कि गुलाम गौस का परिवार स्मैक तस्करी में संलिप्त है। गुलाम गौस का बेटा वसीम स्मैक तस्करी के आरोप में जेल में बंद है। तस्कर ने स्मैक कारोबार के धन के बल पर अवैध कब्जा कर नगरपालिका की जमीन पर दुकानें बनाई गई हैं। अब गुलाम गौस के मार्केट की जांच भी शुरू हो गई हैं

तस्करों को चौतरफा घेरने के तैयारी... लदेंगे मुकदमेः पुलिस ने तस्करों की कमर तोड़ने के लिए उन्हें चौतरफा घेरने की तैयारी कर ली है। इस्लाम की मार्केट गिराने के बाद हैरान करनी वाली बात सामने आई। पता चला कि तस्करों ने जमीन खरीद में स्टांप चोरी की। कामर्शियल को आवासीय में दिखाकर रजिस्ट्री कराई। ऐसे में इस्लाम उसके बेटे नोमान व रेहान के साथ विक्रेता पर धोखाधड़ी व अवैध दस्तावेज तैयार करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद अन्य तस्करों को भी घेरने की तैयारी है। फतेहगंज पश्चिमी में नन्हें लंगड़ा, रेहाना-उस्मान, रिफाकत, नवी हसन के ढहाए गए निर्माणों के साथ अन्य तस्करों की इस बिंदु पर जांच शुरू कर दी गई है। एनडीपीएस के बाद अब तस्करों पर धोखाधड़ी के मुकदमे भी दर्ज होंगे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.