![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_09_2021-bjp_congress_22065668_0.jpg)
RGA न्यूज़
सभी जिलाध्यक्षों से कहा गया है कि वे अपने मंडलों में रात्रि प्रवास के लिए जाएं और मंडलों की कमेटियों के साथ एक साथ बैठकर बातें करें। मंडल की समस्याओं को सुनें और उन्हें हल करने का प्रयास करें
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को प्रवास करने का दिया गया आदेश।
कानपुर, भारतीय जनता पार्टी में अब प्रवास का दौर शुरू होने वाला है। चुनाव आने के पहले अलग-अलग स्तर के नेताओं को प्रवास करने के लिए कहा गया है। यह प्रवास अलग अलग स्तर के नेताओं का होगा और इसका स्तर भी अलग अलग होगा।
पार्टी ने जिलाध्यक्षों को अपने मंडलों में प्रवास के निर्देश दिए हैं। सभी जिलाध्यक्षों को अगले एक माह में अपने जिले के सभी मंडलों में प्रवास कर लेना होगा। इस प्रवास के जरिए मंडलों में यह भाव जगाना है कि वे उपेक्षित नहीं हैं क्योंकि अक्सर मंडल स्तर के पदाधिकारी खुद को मुख्य पदाधिकारियों से काफी दूर मान लेते हैं। सभी जिलाध्यक्षों से कहा गया है कि वे अपने मंडलों में रात्रि प्रवास के लिए जाएं और मंडलों की कमेटियों के साथ एक साथ बैठकर बातें करें। मंडल की समस्याओं को सुनें और उन्हें हल करने का प्रयास करें। इसके साथ ही अगर जरूरी हो तो जिले के किसी पदाधिकारी को मंडल में तैनात कर दिया जाए ताकि वहां की समस्याओं को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
जिलाध्यक्ष के बाद क्षेत्र स्तर पर चुनाव के प्रभारी बनाए गए पदाधिकारियों को जिलों में अपना प्रवास कार्यक्रम बनाना होगा। इसमें कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के चुनाव प्रभारी बनाए गए सुधीर गुप्ता और प्रदेश की सह चुनाव प्रभारी अन्नपूर्णा देवी को क्षेत्र की सभी 17 जिला इकाइयों में अपना प्रवास करना होगा। इन्हें एक-एक जिला इकाई में रहना भी होगा और वहां के लोगों से उस दौरान संपर्क भी करना होगा। इसके साथ ही वहां की विधानसभा सीटों के लिए अपना फीड बैक भी तैयार करना होगा। इनका यह फीडबैक पार्टी के प्रत्याशी से लेकर आगे के कार्यों तक के लिए पार्टी को एक सुविधा प्रदान करेगा। इसके बाद नवंबर में विधानसभा क्षेत्र के स्तर पर प्रवास करना होगा।