RGA न्यूज़
गांव उलायतपुर में गुरुवार देर रात 45 वर्षीय अनार देवी अपने घर में ही मौजूद थीं तभी उनका पति राम प्रकाश शराब के नशे में धुत होकर आया और उसने लाइसेंसी बंदूक से पत्नी को गोली मार दी मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
एटा में पति ने पत्नी की हत्या कर दी।
आगरा, एटा में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव उलायतपुर में शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। मृतका के भाई ने पति और उसके बेटे के खिलाफ हत्या की एफआइआर दर्ज कराई है, पति को गिरफ्तार कर लिया गया है
गांव उलायतपुर में गुरुवार देर रात 45 वर्षीय अनार देवी अपने घर में ही मौजूद थीं तभी उनका पति राम प्रकाश शराब के नशे में धुत होकर आया और उसने लाइसेंसी बंदूक से पत्नी को गोली मार दी मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया गया है कि घटना से पहले पति-पत्नी के बीच झगड़ा भी हुआ था। घटना के बाद रात को ही ग्रामीणों ने कोतवाली देहात पुलिस को मामले की सूचना दी तो सीओ सिटी राजकुमार व सर्किल के थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सूचना मिलते ही रात में ही मृतका के मायके वाले भी पहुंच गए। मृतका के भाई बृजेश ने बताया कि राम प्रकाश शराबी प्रवृत्ति का है तथा कुछ जमीन अपने पुत्र की दूसरी पत्नी को देना चाहता था, जिसका पहली पत्नी से विवाद चल रहा है। अनार देवी अपने बेटे की दूसरी पत्नी को जमीन देने का विरोध कर रही थी और अदालत में भी उन्होंने एतराज दाखिल कर रखा था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच रात के वक्त कहासुनी हुई थी। बृजेश ने रामप्रकाश और उसके बेटे शेर सिंह के खिलाफ हत्या की एफआइ आर दर्ज कराई है। राम प्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा लाइसेंसी बंदूक भी अपने कब्जे में ले ली है जबकि शेर सिंह की तलाश की जा रही है। सीओ सिटी ने बताया कि हत्यारोपित पकड़ लिया गया है तथा दूसरे की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।