![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_10_2021-19_05_2021-state_for_basic_education_minister__21656824_22072034.jpg)
RGA न्यूज़
दो अक्टूबर यानी शनिवार को बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी बरेली सर्किट पहुंचेंगे। यहां पहले विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक और फिर माडल कंपोजिट विद्यालय जसौली और कंपोजिट विद्यालय किशोर बाजार का लोकार्पण करेेंगे
गांधी जयंती पर बरेली में बेसिक शिक्षा मंत्री लगाएंगे शिक्षकों की क्लास
बरेली, दो अक्टूबर यानी शनिवार को बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी बरेली सर्किट पहुंचेंगे। यहां पहले विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक और फिर माडल कंपोजिट विद्यालय जसौली और कंपोजिट विद्यालय किशोर बाजार का लोकार्पण करेेंगे। जिसको लेकर विभागीय अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि वे शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने वाले शिक्षकों का सम्मान भी करेंगे। इसके लिए चयनित शिक्षकों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
बेसिक शिक्षा मंत्री के आने पर जिले भर के अन्य सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों की चिंता बढ़ी हुई हैं। शिक्षकों ने अपने-अपने स्तर से स्कूलों में साफ-सफाई के साथ ही और तैयारियों शुरू कर दी हैं कि कहीं वह औचक निरीक्षण पर स्कूल न पहुंच जाएं। कंपोजिट स्कूल जसौली में बेसिक शिक्षा मंत्री के आने पर दीवारों का रंग-रोगन, पेड़ों की साफ-सफाई के साथ ही वहां दिव्यांग शौचालय का निर्माण भी तेजी के साथ चल रहा है। वहीं माडल कंपोजिट विद्यालय किशोर बाजार में भी दीवारों पर कार्टून व अन्य सीख देने वाली पेंटिग उकेरी जा रही है।
उद्यमी शकील ने बदल दी कंपोजिट स्कूल जसौली की सूरत
उद्योगपति शकील कुरैशी ने स्कूल को गोद लेकर उसकी सूरत संवार दी। प्रधानाध्यापक हरीश बाबू करीब ने बताया कि चार करोड़ रुपये लगाकर इस स्कूल को निजी स्कूलों की तर्ज पर तैयार किया है। सभी कक्षाओं में प्रोजेक्टर के साथ ही सीसीटीवी कैमरायुक्त हैं। विद्यालय में बच्चों के खेलने के लिए छह पार्क बनाए गए हैं। साथ ही स्कूल के पार्कों को सुंदर बनाने के लिए अमेरिकन घास को लगाया गया है। स्कूल को प्रदेश में रोल माडल के रुप में पेश किया है।
कायाकल्प के 19 पैरामीटर पर कंपोजिट विद्यालय किशोर बाजार में हुए कार्य
जिले भर के सभी स्कूलों में शासन के निर्देश अनुसार 19 पैरामीटर पर कायाकल्प के तहत स्कूलों का सुंदरीकरण चल रहा है। लेकिन, अभी कई स्कूल ऐसे हैं। जहां कायाकल्प के कार्य की स्थिति सही नहीं है। वहीं कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय माडल किशोर बाजार में कायाकल्प के तहत बेहतर कार्य कराया गया है। स्कूल में शिक्षा मंत्री के आने को लेकर दीवारों पर पेंटिग के साथ ही सफाई कार्य चल रहा है।