![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_10_2021-21_03_2018-21bry200-c-1_22071759.jpg)
RGA न्यूज़
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली में स्वच्छ भारत मिशन अर्बन-2 और अमृत-2.0 की लांचिग करेंगे। इस भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बरेली महापौर उमेश गौतम शामिल होंगे
योजनाओं की लाचिंग में योगी सरकार ने बरेली महापौर को भेजा दिल्ली
बरेली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली में स्वच्छ भारत मिशन अर्बन-2 और अमृत-2.0 की लांचिग करेंगे। इस भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बरेली महापौर उमेश गौतम शामिल होंगे। योगी सरकार की ओर से इन्हें विशेष आयोजन में भेजा जाना बड़ी उपलब्धि है।
शुक्रवार को दिल्ली के आंबेडकर इंटरनेशन सेंटर में प्रधानमंत्री कार्यक्रम में देश के लगभग सभी राज्यों से नगर विकास विभाग मंत्री, चेयरमैन, अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस लांचिग समारोह में शामिल होगा। इनमें बरेली के महापौर उमेश गौतम, उसहैत नगर पंचायत चेयरमैन सेनरा वैश्य, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, गाजियाबाद की महापौर और हापुड़ नगर पालिका चेयरमैन शामिल हैं। इन चार के अलावा 15 सदस्यीय डेलीगेट्स में यूपी के 11 अधिकारी शामिल हैं। महापौर बरेली दिल्ली रवाना हो चुके हैं। वह शुक्रवार को योगी सरकार की ओर से दिल्ली में मोदी सरकार के लांचिग समारोह में शामिल होंगे।