![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज बरेली
15 देशों एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। दुनिया के 15 देशों में यहां की डिग्री की वैल्यू बढ़ जाएगी। यह मुमकिन होगा नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडीटेशन (एनबीए) से ग्रेड मिलने से जिसकी पहल शुरू कर दी गई है। एनबीए को लेकर विश्वविद्यालय में चली दो दिन की वर्कशाप में विशेषज्ञों ने इसके फायदे भी गिनाए। वाशिंगटन अकॉर्ड से दुनिया के 15 मुल्क जुड़े हैं जिसमें भारत भी है। इसका फायदा उन्हीं संस्थानों को मिलता है जिनको एनबीए से ग्रेड मिला होता है। एनबीए ग्रेड मिलने के बाद इसे इंजीनियरिंग की मार्कशीट पर भी प्रदर्शित किया जाएगा ताकि यहां का छात्र विदेश में नौकरी के लिए जाए तो उसे वरीयता मिल सके।