RGA news प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ नवीन मिश्रा।
पट्टी, प्रतापगढ़। थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के उदईशाहपुर गांव में पूर्व प्रधान और इनके पड़ोसी के बीच जमकर मारपीट हुई । मारपीट की इस घटना में एक पक्ष से चार लोग घायल हुए हैं जबकि दूसरे पक्ष से के पूर्व प्रधान को भी चोटें आई है, तथा मारपीट के दौरान उनकी बोलेरो क्षतिग्रस्त की गई है, घटना से गांव में तनाव बना हुआ है, पुलिस मौके पर मौजूद है। यह घटना करीब 8:00बजे का है। हमले में घायल विक्रम 28, नागेंद्र 22 ,राहुल 18, अमरावती, के साथ ही पाटीदार संदीप, घायल हो गए। इस दौरान पूर्व प्रधान जगदंबा सिंह को भी चोटें आई है। घटना के बाद सभी घायल सीएचसी अमरगढ़ पहुंचे तो इसकी खबर प्रधान दुर्गेश प्रताप सिंह को मिली तो वह भी समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली ।पिटाई से घायल सभी घायलों को सीएचसी अमरगढ़ से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष नरेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गांव में पुलिस बल तैनात कर स्वयं अस्पताल गए, जहां घायलों का बयान लेकर मामले की जांच शुरू की है,