![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_10_2021-hathras_market_22078439.jpg)
RGA न्यूज़
बाजारों में ग्राहकों के आने से रौनक दिख रही है। दुकानों पर ग्राहकों द्वारा सुबह से शाम तक खरीदारी की जा रही है। बाजारों में सभी तरह के सामानों की बिक्री की जा रही है। इससे पितृ पक्ष में ग्राहक कम रहने का मिथक भी टूट रहा है।
बाजारों में ग्राहकों के आने से रौनक दिख रही है।
हाथरस, बाजारों में ग्राहकों के आने से रौनक दिख रही है। दुकानों पर ग्राहकों द्वारा सुबह से शाम तक खरीदारी की जा रही है। बाजारों में सभी तरह के सामानों की बिक्री की जा रही है। इससे पितृ पक्ष में ग्राहक कम रहने का मिथक भी टूट रहा है।
सात से शुरू होंगे नवरात
दीवाली का पर्व नजदीक है। इससे पूर्व सात अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इसके लिए बाजारों में खरीदारी शुरू हो गई है। शहर से लेकर देहात तक बाजारों में रौनक दिख रही है। सुबह से ही व्यापारी अपनी दुकानों को खोल कर बैठ जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से ग्राहक सुबह व दोपहर के समय निकलते हैं। शाम के समय शहर के ग्राहकों द्वारा खरीदारी की जा रही है। ग्राहकों चलते सभी बाजारों में इन दिनों रौनक दिख रही है। अवकाश के दिनों में भी बाजारों में ग्राहकों द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है।
सभी दुकानों पर पहुंच रहे ग्राहक
नवरात्र व दीवाली का साल भर इंतजार रहता है। इनके लिए पहले से ही तैयारी की जाती है। घरों की पुताई, रंगाई का कार्य भी तेजी से चल रहा है। निर्माण कार्यों को भी लोग पूरा कराने में लगे हैं। इसके लिए पेंट, भवन निर्माण सामिग्री, इलेक्ट्रोनिक्स, किराना, कपड़े, बर्तन सहित अन्य दुकानों पर ग्राहक खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।
टूट रहा पितृ पक्ष में खरीदारी नहीं करने का मिथक
शहर के कमला बाजार, बागला मार्ग, रामलीला ग्राउंड, बैनीगंज, पंजाबी मार्केट, घंटाघर, गुड़हाई, पसरट्टा, नयांगज, मुरसानगेट सहित सभी बाजारों में दुकानें सुबह से ही खुल रही हैं। देर रात करीब दस बजे तक बाजारों में ग्राहकों द्वारा खरीदारी की जा रही है। इससे बाजारों में खरीदारी को बढ़ावा मिलने पितृ पक्ष में खरीदारी नहीं करने का मिथक भी टूट रहा है।