आमजन के लिए राहत की खबर, हरी सब्जियों की कीमतें गिरी, प्रयागराज में फूलगोभी की आवक बढ़ी

harshita's picture

RGA न्यूज़

प्रयागराज में सब्जियों के दाम गिर गए हैं। रविवार को दाम में गिरावट होने से सब्जियों की कीमतों में दो से तीन रुपये किलो की कमी हुई है। इससे फुटकर कीमतों में भी कमी होने के आसार हैं। सब्जियों के रेट कम होने से आम लोगों को राहत मिलेगी।

प्रयागराज के बाजार में सब्जियों के थोक रेट में कमी आ गई है। इससे फुटकर दाम भी घटेंगे।

प्रयागराज, पिछले कई दिनों से हरी सब्जियों की कीमतों में दोगुना से ज्यादा की वृद्धि होने से लोगों पर महंगाई की जबर्दस्त मार पड़ी थी। रविवार को मुंडेरा मंडी में फूल गोभी की आवक अचानक बहुत ज्यादा बढ़ जाने से हरी सब्जियों की कीमतें कम हो गईं। सभी सब्जियों के दामों में दो से तीन रुपये किलो की कमी हुई। टमाटर के दाम में चार-पांच रुपये की कमी हुई।

सब्जियों की फुटकर कीमतों में भी कमी के आसार

इससे फुटकर कीमतों में भी कमी होने के आसार हैं। शनिवार को मंडी में टमाटर 45 रुपये, प्याज 27 रुपये किलो, नेनुआ 15 से 20 रुपये, भिंडी 12 से 15 रुपये, धनिया डेढ़ सौ रुपये किलो, बैगन 15 से 16, करैला 15 से 16 रुपये किलो हो गया। रविवार को दाम में गिरावट होने से इन सब्जियों की कीमतों में दो से तीन रुपये किलो की कमी हुई है। फुटकर में टमाटर 60 रुपये, भिंडी 30 रुपये, नेनुआ 40 रुपये, बैगन 40 रुपये, गोभी 15 से 20 रुपये, लौकी 20 से 30 रुपये, आलू 18 से 20 रुपये किलो बिक रहा है।

पिछले दिनों इस रेट में थी सब्जियां

तीन दिनों पहले थोक में टमाटर का थोक रेट 35 से 40 रुपये, कद्​दू 10 से 15 रुपये किलो, खीरा 18 रुपये किलो, बैगन 16 से 18 रुपये, नेनुआ, तरोई, भिंडी का रेट 18 से 20 रुपये किलो, प्याज 22 से 24 रुपये, सामान्य आलू सात से आठ, जी-फोर आलू 12 से 13 रुपये किलो या आलू का दाम 20 से 22 रुपये किलो था।

सब्‍जी व्‍यापार मंडल के अध्‍यक्ष ने यह कहा

मुंडेरा मंडी सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि रविवार को मंडी में आगरा, अलीढ़, फतेहपुर, मध्य प्रदेश, सागर और छिंदवाड़ा से फूल गोभी बहुत ज्यादा आ गई। जिसकी वजह से अन्य सब्जियों के रेट में कमी हो गई। फूलगोभी की बिक्री भी बहुत अधिक हुई।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.