RGA न्यूज़
बहेड़ी में रविवार सुबह दो दोस्तों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। दोनों दोस्तों का शव थोड़ी-थोड़ी दूर पर बरामद हुआ है। राजेश कुमार सिंह उर्फ बब्लू के शव के पास से उनकी मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद हुआ है। उन्हें गोली लगी है।
बहेड़ी में दो दोस्तों के शव मिलने से फैली सनसनी, गाेली लगने से हुई मौत
बरेली, बहेड़ी में रविवार सुबह दो दोस्तों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। दोनों दोस्तों का शव थोड़ी-थोड़ी दूर पर बरामद हुआ है। राजेश कुमार सिंह उर्फ बब्लू के शव के पास से उनकी मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद हुआ है। उन्हें गोली लगी है। कुछ ही दूरी पर रोहिताश नाम के व्यक्ति का शव मिला है जिनके पास तमंचा बरामद हुआ है। रोहिताश के कनपटी पर गोली लगी है। बहेड़ी पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया लग रहा है की एक व्यक्ति ने दूसरे को मारने के बाद आत्महत्या कर ली है। पुलिस के द्वारा शव को पंचायत नामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।