![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_10_2021-yatra1_22079128.jpg)
RGA न्यूज़
मेरठ में वेस्ट एंड रोड कैंट से मां शाकंभरी देवी अखंड ज्योति यात्रा निकाली गई। भव्य डोले में देवी के चित्र के सम्मुख अखंड ज्योति को रखा गया। भक्तों ने ज्योति के दर्शन किए और माता का पूजन किया।
मेरठ में धूमधाम से निकाली गई मां शाकंभरी देवी की अखंड ज्योति यात्र
मेरठ, महानगर में रविवार को कई धार्मिेक आयोजन हुए। वेस्ट एंड रोड कैंट से मां शाकंभरी देवी अखंड ज्योति यात्रा निकाली गई। इसी के साथ एनएएस कालेज के सामने भागवत कथा में आचार्य ब्रजकिशोर तिवारी ने कंस मर्दन व रुक्मणी विवाह का वर्णन किया।
41 वर्षों से हो रहा है यात्रा का आयोजन
वेस्ट एंड रोड कैंट से मां शाकंभरी देवी अखंड ज्योति यात्रा धूमधाम से निकाली गई। मंदिर से गत 41 वर्षों से यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। भव्य डोले में देवी के चित्र के सम्मुख अखंड ज्योति को रखा गया। वेस्टर्न रोड, सदर हनुमान चौक, सदर सर्राफा बाजार, कबाड़ी बाजार, चूड़ी मोहल्ला होते हुए यात्रा गुजरी। भक्तों ने ज्योति के दर्शन किए और देवी का पूजन किया। आयोजन समिति के मनोज गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल के चलते इस बार यात्रा का रूट छोटा रखा गया। इस दौरान प्रवीण गुप्ता, दिनेश शास्त्री, संजय गर्ग, सुरेश कुमार और प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
जो अभिमान करते हैं भगवान नहीं करते उनका मान : आचार्य ब्रजकिशोर
मेरठ: कचहरी रोड स्थित एनएएस कालेज के सामने रविवार को छठे दिन भागवत कथा का आयोजन हुआ। आचार्य ब्रजकिशोर तिवारी ने कंस मर्दन और रुक्मणी विवाह का वर्णन किया। कहा कि कंस का वध भगवान कृष्ण ने कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को किया था। इसके पहले कंस ने भगवान कृष्ण को मारने के लिए कई राक्षस भेजे थे। आचार्य ब्रजकिशोर तिवारी ने कहा जो अभिमान करते हैं उनका मान भगवान नहीं करते। मुख्य यजमान शिव कुमार बंसल, भारत भूषण अग्रवाल व राजीव तोमर रहे। आयोजन के दौरान कई बच्चे कान्हा की पोशाक में पहुंचे और बाल लीलाओं का मंचन किया। आयोजन श्री मदभागवत कथा समिति और धर्मरक्षा सेवा समिति द़वारा किया जा रहा है।