
RGA न्यूज
बीसलपुर हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप की सामने से आ रही बस से भिंड़त हो गई। हादसे में पिकअप में बैठे पांच यात्री और उसका चालक घायल हो गए। घायलों को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
बीसलपुर हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप की सामने से आ रही बस से भिंड़त हो गई। हादसे में पिकअप में बैठे पांच यात्री और उसका चालक घायल हो गए। घायलों को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पिकअप के चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, बस के यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने बस के सभी यात्रियों को दूसरी बस से भेजा।
पीलीभीत में बीसलपुर के मोहल्ला दुर्गा निवासी अशोक गुरुवार को मोहल्ले के ही कुछ लोगों को पिकअप से बरेली लेकर आ रहे थे। भुता से पहले कैलास नदी के पुल पर पिकअप की सामने से आ रही बस से टक्कर हो गई। हादसे के बाद पिकअप सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी। जिससे चालक अशोक के साथ ही पिकअप में सवार पातीराम उनकी पत्नी सीमा, सीताराम व उनके परिवार के दो अन्य सदस्य निवासीगण मोहल्ला दुर्गा, बीसलपुर घायल हो गए। बस के यात्रियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पिकअप में फंसे घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा। बस और पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है।