![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_10_2021-d3b38e69-86e5-4997-8da2-2fe4613282fc_22081826_142933738.jpg)
RGA न्यूज़
आला हजरत के कुल स्थल इस्लामिया मैदान जाने वाले रास्तों पर बैरियर लगाए जाने से जायरीन भड़क गए। श्यामगंज में भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंके। उनका कहना था कि धार्मिक आयोजन में जाने से रोका जा रहा।बरेली में बिगड़े हालात, जायरीनों ने पुलिस पर बरसाए पत्थर
गई
बरेली, आला हजरत के कुल स्थल इस्लामिया मैदान जाने वाले रास्तों पर बैरियर लगाए जाने से जायरीन भड़क गए। श्यामगंज में भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंके। उनका कहना था कि धार्मिक आयोजन में जाने से रोका जा रहा। पुलिस लाठी लेकर दौड़ी तो भीड़ तितर बितर हो गई।
डीएम का कहना है कि कुल स्थल भर चुका है, इसलिये जायरीन अब उधर न जाएं। बसों की भी शहर से बाहर ही रोक लिया गया है। अलग स्थानों पर नोकझोक हो रही है। दरगाह आला हजरत की ओर से संदेश जारी कर कहा गया है कि अब भीड़ न बढ़ाएं। घरों में रहकर या रास्ते में आनलाइन माध्यम से 2.30 बजे कुल से
श्यामगंज चौराहा पर हंगामा जारी
जायरीनों का श्यामगंज चौराहा पर हंगामा जारी रहा। हालांकि दरगाह की तरफ से इन्हें शांत रहने का संदेश दिया गया है। बेरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोका जा रहा है। हंगामा, पथराव और पुलिस सख्ती की वजह से बाजार भी बन्द कराया गया है। लोगो मे दहशत है। धारा 144 बरेली में लागू है।
जायरीनाें से बाेले साहिबे सज्जादान :- मकामी ज़ायरीन अपने अपने घरों पर कुल शरीफ करे। बाहर के लोग चौराहों,बैरियर,सड़को से हट कर आसपास की मस्जिदों में चले जाये। प्रशासन का सहयोग करे।