Oct
01
2018
By Praveen Upadhayay
बरेली:- पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुभाष चन्द्र गंगवार की अध्यक्षता में यूपी-100 की तरफ से आयोजित सीनियर सिटीजन की गोष्ठी पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई। जिसमें सीनियर सिटीजन को यूपी 100 क्या मदद कर सकती है, अवगत कराया गया तथा सभी को महोदय द्वारा एक - एक ट्रोर्च व बुकलेट दी गयी जिसमें सभी अधिकारी के मोबाइल न0 अंकित है तथा बताया गया कि यूपी 100 अपकी हमेशा मदद को तैयार है।
News Category:
Place: