Oct
02
2018
By Praveen Upadhayay

RGA न्यूज़ फतेहगंज/बरेली
बरेली:- में युवती की मौत थाना फतेहगंज पूर्वी ग्राम बाकरगंज ओंकार शर्मा की पुत्री मृतक वर्षा अपने सगे भाई के साथ मोटरसाइकिल पर घर से फरीदपुर जा रही थी इतने में बरेली की ओर से आ रही रोडवेज की बस में उनकी बाइक पर टक्कर मार दी जिससे वर्षा का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर वर्षा की मृत्यु हो गई रोडवेज की बस वहां से चली गई वहां के लोगों ने बताया एक्सीडेंट हो गया है पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया
News Category:
Place: