बहेड़ी निवासी रियाज अहमद ने एसएसपी से की शिकायत

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

बहेडी:- बरेली एसएसपी से मेहरू द्दीन पुत्र रियाज अहमद निवासी थाना बहेड़ी ग्राम गोना जिला बरेली ने की शिकायत प्रार्थी मोहम्मद मेहरू द्दीन पुत्र रियाज अहमद निवासी ग्राम  भो ना थाना बहेरी जिला बरेली का है प्रार्थी के पिता रियाज अहमद दिनांक 14 9 2018 को अपने घर के बाहर बैठे थे कि तभी गांव के शहीद अहमद व मुन्ना वहां आए तथा प्रार्थी के पिता को दबोच लिया जब प्रार्थी बीच बचाव के लिए आया तो मुन्ना नहीं जान से मारने की नियत से प्रार्थी व उसके पिता पर तमंचे से फायर कर दिया जो कि प्रार्थी की जांग मे लगा तभी उक्त लोग ने प्रार्थी व उसके पिता को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए प्रार्थी के पिता ने उक्त घटना के संबंध में मुकदमा संख्या 926 बटा 2018 धारा 307 506 504 आईपीसी थाना बहेड़ी जिला बरेली में रिपोर्ट दर्ज कराया था लेकिन पुलिस द्वारा विपक्षी दलों से मिलकर प्रार्थी के पिता के विरुद्ध झूठा मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया गया तथा प्रार्थी के पिता पर दर्ज मुकदमा संख्या 926 बटा 2018 में गलत जांच करते हुए धारा 169 सीआरपीसी की कार्रवाई कर दी है जो कि गलत है मुन्नी द्वारा दिखाए गए मुकदमा संख्या 927 बटा 2018 धारा 323 506 342 195 में दर्ज कराया था थाना पुलिस द्वारा प्रार्थी के ऊपर फर्जी व झूठी 307 आईपीसी की धारा उपरोक्त मुकदमे में बढ़ा दी गई है बहेड़ी थाना पुलिस प्रार्थी को फर्जी रूप से झूठे मुकदमे में फंसा रही है विपक्ष विवेचना नहीं कर रही है थाना अध्यक्ष व थाना बहेड़ी के ही अन्य दरोगा रामवीर सिंह प्रार्थी से ₹100000 की मांग कर रहे हैं थाना पुलिस वाले अभियुक्त गब्बर सैयद अहमद व मुन्ने को पकड़कर थाने लाए और मुन्ने का मात्र चालान कर उससे जेल भेज दिया और गब्बर वह सैयद अहमद को ₹100000 लेकर थाने से छोड़ दिया मुन्ने के पिता बशीर अहमद ने पूर्व में भी कत्ल किया हुआ है

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.