शाहजहांपुर में बेटे की दवा लेने जा रही महिला को ट्रक ने कुचला

harshita's picture

RGA न्यूज़

बेटे की दवा लेने आ रही बाइक सवार महिला को बुधवार सुबह लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ने कुचल दिया। जबकि पति समेत दो घायल हो गए। जिन्हें राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया

 शाहजहांपुर में बेटे की दवा लेने जा रही महिला को ट्रक ने कुचला

बरेली, बेटे की दवा लेने आ रही बाइक सवार महिला को बुधवार सुबह लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ने कुचल दिया। जबकि पति समेत दो घायल हो गए। जिन्हें राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।

मदनापुर थाना क्षेत्र के पिरिया गांव निवासी दिनेश कुमार के एक वर्षीय बेटे राजबहादुर कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे दिनेश बेटे की दवा लेने के लिए पत्नी निशा देवी व भतीजे अवनीश के साथ बाइक से कांट थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल गए थे। जहां डाक्टर न मिलने पर शहर आ रहे थे।

सुबह करीब पांच बजे चौक कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरेली मोड़ पर मीरानपुर कटरा की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे निशा देवी की कुचलकर मौत हो गई। दिनेश व अवनीश घायल हो गए। जबकि उनका बेटा बाल-बाल बच गया। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कालेज भिजवाया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर लखनऊ की ओर चला गया। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि स्वजन जो तहरीर देंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.