![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_10_2021-audio_of_samajwadi_party_leaders_viral_22096977.jpg)
RGA न्यूज़
इंटरनेट मीडिया पर शुक्रवार को एक ओडियो वायरल हो रहा है। जिसमें समाजवादी पार्टी के पीलीभीत जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा तथा पार्टी के ही एक अन्य कार्यकर्ता के बीच बातचीत हो रही है।
वायरल ओडियो को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं
बरेली, इंटरनेट मीडिया पर शुक्रवार को एक ओडियो वायरल हो रहा है। जिसमें समाजवादी पार्टी के पीलीभीत जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा तथा पार्टी के ही एक अन्य कार्यकर्ता के बीच बातचीत हो रही है। बातचीत के दौरान पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा तथा पूर्व विधायक के दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने की आशंका के प्रति टिप्पणी की गई है। इतना ही नहीं जिलाध्यक्ष की तुलना भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की गई है। एक विधायक के भी सपा के टिकट पर बरखेड़ा से चुनाव लड़ने की बात कही गई है। टिकट बंटावारे को लेकर भी बात की गई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह ओडियो कब का है। वायरल ओडियो को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
सपा महिला सभा की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का किया अभिनंदन : समाजवादी महिला सभा की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कमलेश परिवार का पार्टी कार्यालय में अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सपा के जिला महासचिव यूसुफ कादरी ने कहा कि महंगाई एवं बढ़ते अपराध के कारण महिलाओं में भाजपा सरकार के खिलाफ गुस्सा है। सरकार मिशन शक्ति अभियान चला रही लेकिन महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध नहीं थम रहे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बालकराम सागर ने कहा कि महिलाओं का सपा से लगातार जुड़ाव बढ़ रहा है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी संगठन की ओर से दी गई है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। इस अवसर पर काशीराम सरोज, अमित पाठक, मीना दीक्षित, धर्मेंद्र वर्मा, बिंदू शर्मा, चमन बेगम, रेहाना समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।