

RGA न्यूज़
बागपत पुलिस ने शनिवार सुबह मुठभेड़ के दौरान एक इनामी बदमाश को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस से बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तभी यह मुठभेड़ हो गई। बदमाश ट्रक लूट में भी शामिल रहा था।
बागपत में पुलिस ने शनिवार की सुबह एक बदमाश को गिरफ्तार किया है
बागपत, बागपत के खेकड़ा में शनिवार की सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के एक इनामी बदमाश को पकड़ लिया। सुबह करीब छह बजे कोतवाली पुलिस पूर्वी यमुना नहर पटरी पर गश्त कर रही थी। तभी गाजियाबाद की तरफ से आ रहे संदिग्ध बाइक सवार को टीम ने रुकने का इशारा किया। नहीं रुकने पर पुलिस ने पीछा किया तो सवार में टीम पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में लगी।
घोषित था 25 हजार का इनाम
मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल होकर बाइक समेत जमीन पर गिर गया। पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया। पूछताछ में घायल ने अपना नाम अरमान पुत्र मेहरदीन निवासी करदमपुर दिल्ली बताया। सीओ युवराज सिंह ने बताया कि बदमाश पर बागपत पुलिस की तरफ से 25 हजार का इनाम घोषित है। वह बागपत कोतवाली से सरिया लदे ट्रक लूट में वांछित चल रहा था। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
तीन अपराधियों की जमानत अर्जी खारिज
बागपत : ट्रेन में यात्रियों से लूट करने के आरोपित तीन अपराधियों की गैंगस्टर एक्ट में अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर दी है। विशेष लोक अभियोजक एडवोकेट राहुल नेहरा के मुताबिक बड़ौत जीआरपी थाना पुलिस ने जून 2021 में चलती ट्रेन में लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था। इनमें आरोपित हिमांशु दहिया, हसीन अली उर्फ सोनू, आशीष उर्फ आशू व दीपक निवासीगण सोनीपत शामिल रहे थे। हिमांशु दहिया गिरोह का सरगना है।
भेज गया था जेल
अपराधियों के पास से यात्रियों से लूटी गई रकम में से 4500 रुपये, पांच मोबाइल व अन्य महत्वपूर्ण सामान बरामद हुआ था। उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था। बाद में जीआरपी ने अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। केस के तीन आरोपित हिमांशु दहिया, हसीन अली उर्फ सोनू व दीपक की जमानत के लिए एडीजे/त्वरित न्यायालय न्यायालय संख्या एक विशेष न्यायाधीश (गैगेस्टर एक्ट) कृष्ण कुमार सिंह की अदालत में अर्जी दाखिल की गई थी। अदालत ने अर्जी पर सुनवाई कर उसको खारिज कर दिया है।
Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड के लिए अब छात्र होंगे तैयार, सीसीएसयू इस प्रकार देगा मौका
ऐसे करते थे लूट
जीआरपी ने दावा किया था अपराधी ट्रेन के कोच में अकेले बैठे यात्री को अपना निशाना बनाते थे। दो अपराधी ट्रेन की खिड़की के पास खड़े होकर निगरानी करते थे। अन्य दो अपराधी यात्री का सामान लूट लेते थे। यदि कोई यात्री विरोध करता था तो उस पर लोहे की राड से हमला कर देते थे।