![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_09_2021-vegetables1_22059737_133444334_2.jpg)
RGA न्यूज़
प्रयागराज के थोक सब्जी बाजार में टमाटर का थोक रेट 45 से 50 रुपये किलो है। भिंडी का रेट 20 से 25 रुपये किलो और नेनुआ 20 रुपये किलो बिका। हरी मिर्च 40 रुपये किलो रही। इनके फुटकर दाम में भी वृद्धि तय है।
आलू के बाद अब टमाटर का रेट सुर्ख हो गया है। थोक में वृद्धि होने से फुटकर दाम भी बढ़ेगा।
प्रयागराज, शारदीय नवरात्र में सब्जियों के रेट में उछाल आया है। नवरात्र में आलू, टमाटर की बिक्री ज्यादा होने के कारण इन सब्जियों के रेट बढ़ गए हैं। आलू की कीमत में शुक्रवार से ही वृद्धि हुई थी। अब शनिवार को टमाटर के रेट में करीब डेढ़ गुना की वृद्धि हुई है। इसके अलावा भिंडी, नेनुआ आदि हरी सब्जियों की कीमतों में भी तेजी हुई।
प्रयागराज की थोक मंडी में जानें सब्जियों के भाव
प्रयागराज के थोक सब्जी बाजार मुंडेरा मंडी है। इस मंडी में टमाटर का थोक रेट शनिवार को 45 से 50 रुपये किलो हो गया है। भिंडी का रेट 20 से 25 रुपये किलो और नेनुआ 20 रुपये किलो बिका। हरी मिर्च 40 रुपये किलो रही। टमाटर, नेनुआ, भिंडी की कीमतों में तेजी की वजह से फुटकर दाम में भी वृद्धि तय है। थोक सब्जी व्यापारियों का कहना है कि लोग नवरात्र में जगह-जगह भंडारा कर रहे हैं, इसकी वजह से बैगन, कद्दू की खपत बढ़ने के कारण दाम भी चढ़ सकता है। शनिवार को भी मंडी में प्याज का दाम 25 से 30 रुपये किलो, आलू का दाम 17 रुपये किलो, टमाटर 25 से 30 रुपये किलो रहा। कद्दू, नेनुआ, लौकी की कीमतें भी 10 से लेकर 12-13 रुपये किलो रही।
सब्जियों के फुटकर रेट पर डालें नजर
पिछले सप्ताह में टमाटर 40 रुपये किलो, प्याज 27 रुपये किलो, नेनुआ 12 से 15 रुपये किलो, भिंडी 10 से 12 रुपये किलो, धनिया डेढ़ सौ रुपये किलो, बैगन 12 से 15 रुपये किलो, करैला भी दाम भी लगभग इतना ही रहा। वहीं अब फुटकर में टमाटर 50-60 रुपये किलो, भिंडी 30 रुपये किलो, नेनुआ 30 रुपये किलो, बैगन 20 से 30 रुपये किलो, लौकी 10 से 20 रुपये पीस, आलू 18 से 20 रुपये किलो है।
सब्जी के थोक व्यापारी ने टमाटर के रेट वृद्धि का बताया कारण
सब्जी के थोक व्यापारी सैफुद्दीन ने बताया कि शनिवार को टमाटर के दाम में तेजी आई। टमाटर की पहले की जो फसल थी वह धीरे-धीरे समाप्त हो रही है, जिसके कारण रेट में वृद्धि हुई है। नई फसल जल्द तैयार होने को है। नई फसल तैयार होने पर रेट में गिरावट होने का अनुमान है।