![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/24_09_2021-death_1_22050804_12.jpg)
RGA न्यूज़
फिजिकल टेस्ट के दौरान दौड़ लगाते समय प्रयागराज फायर स्टेशन नैनी से आए 56 वर्षीय चालक मोहन राम गश खाकर गिर गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही फायर विभाग के अफसर और परिवारीजन पहुंचे।
सेकेंड अफसर के पद पर प्रोन्नति के लिए लगा रहे थे दौड़।
लखनऊ, महानगर पीएसी ग्राउंड में शनिवार सुबह फायर विभाग में चालकों के सेकेंड अफसर पद पर प्रमोशन के लिए दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान दौड़ लगाते समय प्रयागराज फायर स्टेशन नैनी से आए 56 वर्षीय चालक मोहन राम गश खाकर गिर गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही फायर विभाग के अफसर और परिवारीजन पहुंचे। एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत ने बताया कि पीएसी ग्राउंड में आयोजित दौड़ में विभिन्न जनपदों से कुल 19 चालक प्रतिभाग करने आए थे। वह 3200 मीटर की दौड़ में शामिल हुए।
ग्राउंड के आठ चक्कर लगाने थे। मोहन राम छठे चक्कर में गश खाकर गिर गए। यह देख अधिकारी और कर्मचारी दौड़े उन्होंने मोहन राम को आनन फानन उठाकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। अस्पताल में डाक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिवारीजन और एफएसओ नैनी लालजी गुप्ता को दी गई। सूचना मिलते ही परिवारीजन और एफएसओ पहुंचे। मोहन राम मूल रूप से गाजीपुर सैदपुर के रहने वाले थें। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एफएसओ ने बताया कि उन्हें हार्ट की बीमारी थी। आशंका है हार्ट अटैक से ही मौत हुई ह
ह्रदय की बीमारी थी, फरवरी में भर्ती रहे : मोहन राम के बेटे संदीप ने बताया कि पिता की हार्ट की बीमारी लंबे समय से है। फरवरी में उन्हें अटैक पड़ा था। वह 20 फरवरी को अस्पताल में करीब एक हफ्ते भर्ती रहे थे। परिवार में मां अमरावती देवी, भाई मनोज कुमार और अजीत हैं। परिवारीजन ने किसी भी आरोप से इंकार किया है।