हरदोई में एक हजार रुपये के ल‍िए युवक की गोली मारकर हत्या, बटाई पर दे रखा था खेत

harshita's picture

RGA न्यूज़

हरपालपुर क्षेत्र के ज्ञानपुर निवासी विकास अग्निहोत्री खेतीबाड़ी करते थे। उन्होंने अपने दो बीघा खेत को मजरे के ही अर्जुपुर के लल्लू को आठ हजार रुपये पर बटाई पर दे रखा था। उनकी पत्नी सीमा व साले सूरज ने बताया कि सात हजार रुपये वह लोग दे चुके थे

फर्रूखाबाद में मृत घोषित किए गए, वहीं कराया गया पोस्टमार्टम।

हरदोई, बकाया एक हजार रुपये को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हरपालपुर क्षेत्र में शनिवार की सुबह हुई घटना में तीन लोगों पर आरोप लगाया गया है। घायल अवस्था में स्वजन उन्हें फर्रूखाबाद लेकर गए थे। उन्हें मृत घोषित किए जाने पर वहीं पर पोस्टमार्टम कराया गया।

हरपालपुर क्षेत्र के ज्ञानपुर निवासी विकास अग्निहोत्री खेतीबाड़ी करते थे। उन्होंने अपने दो बीघा खेत को मजरे के ही अर्जुपुर के लल्लू को आठ हजार रुपये पर बटाई पर दे रखा था। जैसा कि उनकी पत्नी सीमा व साले सूरज ने बताया कि सात हजार रुपये वह लोग दे चुके थे। एक हजार रुपये बकाया थे। शुक्रवार की शाम विकास रुपये लेने के लिए अर्जुनपुर गए थे, वहीं पर कुछ कहासुनी हो गई तो लल्लू ने उन्हें देख लेने की धमकी दी थी, जिसके बाद वह घर चले आए थे। शनिवार की सुबह वह घर के बाहर बैठे थे। उसी समय लल्लू अपने परिवार के ही सभापति और रामू के साथ आ गए और विकास के गोली मार दी, आवाज सुनकर घर के लोग दौड़े लेकिन वह लोग भाग गए। आनन फानन विकास को पड़ोसी जिला फर्रूखाबाद के लोहिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर आने पर गांव में सनसनी फैल गई।

 

यह भी पढ़ें

यूपी सरकार का निर्देश, कैंप लगाकर करें पीएमईजीपी के ऋण आवेदनों का निस्तारण

 

सीओ परशुराम सिंह, एएसपी दुर्गेश सिंह मौके पर पहुंचे। एएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि विकास घर के बाहर थे, उसी समय उनके गोली मार दी गई जोकि उनके कंधे में लगी थी। शव का फर्रूखाबाद में पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.