![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_10_2021-damaged_car_22100350.jpg)
RGA न्यूज़
रायबरेली का रहने वाला परिवार गुरुग्राम से लौट रहा था वापस घर। रविवार तड़के केडी मेडिकल कॉलेज के सामने हुआ हादसा। बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कार। घायलों का इलाज अकबरपुर में चल रहा है। स्वजनों को सूचना दे दी गई है।
आगरा मथुरा हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक।
आगरा, आगरा दिल्ली हाईवे पर मथुरा में रविवार तड़के केडी मेडिकल कालेज के सामने एक कार ट्रक से टकरा गई। कार सवार दंपती समेत चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों को केडी मेडिकल कालेज अकबरपुर में उपचार चल रहा है। कार सवार गुरूग्राम से रायबरेली जा रहे थे।
रायबरेली के थाना फुरसतगंज क्षेत्र के त्रिनेश नगर निवासी राम बहादुर के पुत्रगण अनीश कुमार, मोहित कुमार, पुत्री पूजा, बरखुरदरपुर निवासी धर्मेंद्र, उनके पुत्र अनिरुद्ध, पत्नी लक्ष्मी, रोहित की पत्नी कुसुम लता और अशोक की पुत्री मोहिनी गुरूग्राम से रायबरेली जा रहे थे। सभी मारुति स्विफ्ट में सवार थे। सुबह करीब साढ़े तीन बजे चालक को झपकी लग गई। मारुति स्विफ्ट हाईवे पर खड़े ट्रक से पीछे से जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी, कार के परखच्चे उड़ गए। सभी कार के अंदर ही फंस गए। सूचना पर थाना छाता प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल और केडी मेडिकल कालेज सुंदर सिंह कसाना पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। कार में फंसे में लोगों को बमुश्किल निकाला जा सका। सभी को केडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। चिकित्सक ने कुसुम लता, धर्मेंद्र कुमार, लक्ष्मी और मोहिनी को मृत घोषित कर दिया। घायलों को केडी मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया, घायलों के स्वजन को घटना की सूचना दी गई है। वह रायबेरली से मथुरा के लिए रवाना हो गए हैं।